मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 14:21 IST
सारांश
International Gemmological Institute ने कैलेंडर ईयर 2025 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में पिछले साल की तुलना में 12% इजाफा दर्ज किया है। वित्तीय नतीजे आने के बाद 12:12 बजे IGI के शेयर्स 5% के उछाल के साथ ₹370.95 प्रति शेयर के भाव पर जा पहुंचे।
शेयर सूची
International Gemmological Institute ने चौथी तिमाही के अपने नतीजों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है।
IGI ने सोमवार 21 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को वित्तीय नतीजों की रिपोर्ट देते हुए बताया कि इस तिमाही में पिछले साल की तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा है।
IGI का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹140.7 करोड़ रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹126 करोड़ था। वहीं, ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी भी 9.6% उछलकर ₹304.7 करोड़ पर जा पहुंची जो साल भर पहले इस तिमाही में ₹278 करोड़ थी।
वहीं, इस तिमाही में कुल आमदनी ₹313.2 करोड़ रही जबकि पिछले कैलेंडर ईयर की पहली तिमाही में यह ₹276.8 करोड़ थी। IGI का तिमाही में EBITDA (Earnings before interest, taxes, depreciation and amortisation) 12.6% बढ़कर ₹195.5 करोड़ पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष में ₹173.7 करोड़ था।
International Gemmological Institute की वित्तीय रिपोर्ट आने के पहले से ही बाजार में इसके शेयर्स पर फोकस बना हुआ था। नतीजे आने के बाद 12:12 बजे इसके शेयर्स 5% के उछाल के साथ ₹370.95 प्रति शेयर के भाव पर जा पहुंचे जहां अपर सर्किट लग गया। इसके पहले पिछले गुरुवार को बाजार बंद होने पर ये ₹353 प्रति शेयर के भाव पर रुक गए थे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख