return to news
  1. International Gemmological Institute का नेट प्रॉफिट 12% उछला, लगा 5% अपर सर्किट

मार्केट न्यूज़

International Gemmological Institute का नेट प्रॉफिट 12% उछला, लगा 5% अपर सर्किट

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 14:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

International Gemmological Institute ने कैलेंडर ईयर 2025 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में पिछले साल की तुलना में 12% इजाफा दर्ज किया है। वित्तीय नतीजे आने के बाद 12:12 बजे IGI के शेयर्स 5% के उछाल के साथ ₹370.95 प्रति शेयर के भाव पर जा पहुंचे।

शेयर सूची

IGIL
--
International Gemmological Institute ने चौथी तिमाही के अपने नतीजों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है।

International Gemmological Institute ने चौथी तिमाही के अपने नतीजों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है।

Q1CY2025 Earnings Report: हीरे, बहुमूल्य धातुओं और जेवरों की ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन का काम करने वाले संगठन International Gemmological Institute ने कैलेंडर ईयर 2025 की पहली तिमाही की अपनी कमाई का ब्योरा जारी कर दिया है।

IGI ने सोमवार 21 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को वित्तीय नतीजों की रिपोर्ट देते हुए बताया कि इस तिमाही में पिछले साल की तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा है।

IGI का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹140.7 करोड़ रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹126 करोड़ था। वहीं, ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी भी 9.6% उछलकर ₹304.7 करोड़ पर जा पहुंची जो साल भर पहले इस तिमाही में ₹278 करोड़ थी।

वहीं, इस तिमाही में कुल आमदनी ₹313.2 करोड़ रही जबकि पिछले कैलेंडर ईयर की पहली तिमाही में यह ₹276.8 करोड़ थी। IGI का तिमाही में EBITDA (Earnings before interest, taxes, depreciation and amortisation) 12.6% बढ़कर ₹195.5 करोड़ पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष में ₹173.7 करोड़ था।

International Gemmological Institute की वित्तीय रिपोर्ट आने के पहले से ही बाजार में इसके शेयर्स पर फोकस बना हुआ था। नतीजे आने के बाद 12:12 बजे इसके शेयर्स 5% के उछाल के साथ ₹370.95 प्रति शेयर के भाव पर जा पहुंचे जहां अपर सर्किट लग गया। इसके पहले पिछले गुरुवार को बाजार बंद होने पर ये ₹353 प्रति शेयर के भाव पर रुक गए थे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख