मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 07:50 IST
सारांश
Q4 Earnings Reports: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में आज 50 नाम और जुड़ने जा रहे हैं। Coal India, Dabur, HUDCO, PNB, Voltas जैसे बड़े नाम आज FY25 की मार्च में खत्म हुई तिमाही में अपनी आमदनी और नफे-नुकसान का ब्योरा जारी करेंगी। स्टॉक मार्केट में निवेशकों की निगाहें इन कंपनियों की परफॉर्मेंस पर टिकी रहेंगी।
शेयर सूची
Q4FY25 के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में 7 मई को जुड़ेंगे 50 और नाम।
जनवरी-मार्च की तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा देने वाली कंपनियों में सरकारी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया, आयुर्वेदिक और नैचरल हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर, भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक, घरेलू उपकरण और इंजिनियरिंग सलूशन्स देने वाली कंपनी Voltas, टायर निर्माता MRF जैसे नाम शामिल हैं।
इनके अलावा बेवरेज कंपनी यूनाइटेड ब्रूअरीज, स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूबिंग कंपनी APL अपोलो ट्यूब्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपनी हाउसिंग ऐंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन, घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार, केमिकल सलूशन्स प्रोवाइडर टाटा केमिकल्स, स्वास्थ्य बीमा कंपनी नीवा बूपा, इंजिनियरिंग कंपनी क्राफ्ट्समेन ऑटोमेशन, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर, KFC ऑपरेटर सफायर फूड्स इंडिया, एयर कूलर निर्माता कंपनी सिंफनी भी आज FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख