return to news
  1. Q4 Results Today (May 13): Bharti Airtel, Cipla, GAIL, Tata Motors... आज इन कंपनियों के नतीजों का इंतजार

मार्केट न्यूज़

Q4 Results Today (May 13): Bharti Airtel, Cipla, GAIL, Tata Motors... आज इन कंपनियों के नतीजों का इंतजार

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 08:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 Earnings Reports Today (May 13): मंगलवार 13 मई को 80 से ज्यादा कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। इनमें Bharti Airtel, Cipla, GAIL, Tata Motors, Hero MotoCorp जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज के सामने मार्च में खत्म हुई तिमाही का ब्योरा पेश करेंगे। इसके चलते आज इनके शेयर्स पर भी बाजार का फोकस रहेगा।

मंगलवार 13 मई को 80 से ज्यादा कंपनियां बाजार के सामने रखेंगी Q4FY25 में अपनी कमाई का ब्योरा।

मंगलवार 13 मई को 80 से ज्यादा कंपनियां बाजार के सामने रखेंगी Q4FY25 में अपनी कमाई का ब्योरा।

Q4 Financial Results Today (May 13): आज, मंगलवार 13 मई को 80 से ज्यादा कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी कमाई, नफे-नुकसान का ब्योरा जारी करेंगी। इनमें से कुछ डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती हैं। जनवरी से मार्च के बीच की तिमाही की अपनी आमदनी का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के पहले और बाद में इन कंपनियों के शेयर्स पर भी बाजार की निगाहें टिकी रहेंगी।

आज जो कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे पेश करने जा रही हैं, उनमें टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel, फार्मासूटिकल कंपनी Cipla, टाटा ग्रुप की Tata Motors, दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp, प्राकृतिक गैस क्षेत्र की पब्लिक सेक्टर इकाई GAIL, कम्यूनिकेशन्स सलूशन प्रोवाइडर Bharti Hexacom, एंटरटेनमेंट कंपनी Shemaroo और टेक्नॉलजी कंपनी Siemens जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

फार्मासूटिकल कंपनी GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, आदित्य बिड़ला ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Aditya Birla Capital, इंटिग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सलूशन्स कंपनी Honeywell Automation, निवेश और मैनेजमेंट अडवाइजरी कंपनी Max Financial Services, जंगी जहाज बनाने वाली Garden Reach Shipbuilders & Engineers, लाइफ साइंस उत्पाद बनाने वाली Jubilant Ingrevia, लगेज मैन्युफैक्चरर VIP Industries, शक्कर निर्माता कंपनी Dalmia Bharat Sugar and Industries, टाटा ग्रुप की इंडियन होटेल्स कंपनी और हैदराबाद के GVK ग्रुप का जॉइंट वेंचर Taj GVK Hotels & Resorts, तार और केबल बनाने वाली Dynamic Cables और इक्विटी ब्रोकिंग, निवेश और ट्रेडिंग से जुड़ी Rikhav Securities भी आज अपनी कमाई का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी।

आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q4FY25 के नतीजे-

  • 7nr Retail

  • Aditya Birla Capital

  • Advanced Enzyme Technologies

  • Amba Enterprises

  • Albert David

  • Alembic Ltd

  • The Anup Engineering

  • Anupam Finserv

  • ARCL Organics

  • Arkade Developers

  • Ask Automotive

  • Aurionpro Solutions

  • Axtel Industries

  • Bharti Airtel

  • Bharti Hexacom

  • BN Rathi Securities

  • Bharat Road Network

  • Butterfly Gandhimathi Appliances

  • Chemplasts Sanmar

  • Cipla

  • John Cockerill India

  • Containe Technologies

  • Dalmia Sugar

  • Dhruva Capital Services

  • Duroply Industries

  • Dutron Polymers

  • Dynamic Cables

  • Elnet Technologies

  • Eureka Industries

  • Everlon Financials, Gail (India)

  • GlaxoSmithKline Pharmaceuticals

  • Garden Reach Shipbuilders & Engineers

  • Heads UP Ventures

  • Hero MotoCorp

  • Honeywell Automation India

  • HP Adhesives and Harmony Capital Service

  • Harmony Capital Service

  • Tata Motors

इसके पहले सोमवार को आए नतीजों में Tata Steel ने बाजार को बताया कि उसका मार्च, 2025 की चौथी तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,200.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके पहले FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 554.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 56,679.11 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मे यह 58,863.22 करोड़ रुपये रही थी। टाटा स्टील ने इस दौरान खर्च घटाकर सालाना आधार पर 56,496.88 करोड़ रुपये से 54,167.61 करोड़ रुपये कर दिया।

कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में 3,173.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 4,909.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 3.60 रुपये (360 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की भी सिफारिश की।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख