मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 09:06 IST
सारांश
Q4FY25 Financial Results (April 30): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही करने वाली कंपनियों की लिस्ट में आज Adani Power, Vedanta, Indian Oil, Varun Beverages, Jindal Steel & Power Ltd, CRISIL Ltd जैसे 50 से ज्यादा नाम जुड़ने जा रहे हैं। इन कंपनियों की परफॉर्मेंस के आधार पर शेयर बाजार में इन पर निगाहें टिकी रहेंगी।
शेयर सूची
30 अप्रैल को 50 से ज्यादा कंपनियां जारी करने जा रही हैं वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे।
आज वित्तीय नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में गौतम अडानी की Adani Power, सरकारी तेल और गैस कंपनी Indian Oil Corporation, PepsiCo की बॉटलर कंपनी Varun Beverages, खनन कंपनी Vedanta, टेलिकम्यूनिकेशन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Indus Towers, इंटिग्रेटेड स्टील मैन्युफैक्चरर्स Jindal Steel & Power, कृषि से जुड़ी सर्विसेज देने वाली Coromandel International, पोर्ट्स सर्विसेज प्रोवाइडर JSW Infrastructure और रीटेल मॉल डिवेलपर और ऑपरेटर Phoenix Mills जैसे नाम शामिल हैं।
इनके अलावा प्राइवेट लेंडर Federal Bank, फार्मासूटिकल कंपनी Ajanta Pharma, ऐनलिटिकल कंपनी CRISIL, बैटरी निर्माता कंपनी Exide Industries, ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी कंपनी Sona BLW Precision Forgings, प्राइवेट बैंक Bandhan Bank, इंजिनियरिंग उत्पाद बनाने वाली Sundram Fasteners, खाद्य और कृषि कंपनी Godrej Agrovet, पंप और वॉल्व बनाने वाली कंपनी KSB, वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी Ujjivan Small Finance Bank, स्टॉकब्रोकर Swastika Investmart और सॉफ्टवेयर सलूशन्स देने वाली कंपनी Shradha AI Technologies भी बुधवार को स्टॉक मार्केट के सामने FY25 की आखिरी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।
Tata Group की खुदरा कंपनी, Trent Ltd. का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 56.24% घटकर 311.60 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछली साल इसी तिमाही में असाधारण लाभ हुआ था जिसके कारण पिछली तिमाही का मुनाफा कम हुआ है।
Westside, Zudio जैसे ब्रांड नाम से खुदरा स्टोर चलाने वाली Trent Ltd. ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना कहा कि एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 712.09 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था।
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Bajaj Finance का एकल आधार पर नेट प्रॉफिट मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 16% बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 3,402 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,808 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल की समान तिमाही में 12,764 करोड़ रुपये थी।
ब्याज आमदनी एक साल पहले के 11,201 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,824 करोड़ रुपये हो गई। एकीकृत आधार पर शुद्ध मुनाफा 2024-25 की मार्च तिमाही में 19% बढ़कर 4,546 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,825 करोड़ रुपये था।
Bajaj Finserv Ltd. (BFL) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 14% बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,119 करोड़ रुपये रहा था।
BFL ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान कुल एकीकृत आमदनी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 32,042 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,596 करोड़ रुपये हो गई।
टायर विनिर्माता कंपनी CEAT का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में तीन% घटकर 99 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 102 करोड़ रुपये रहा था।
सिएट लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में परिचालन से होने वाली आमदनी बढ़कर 3,421 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,992 करोड़ रुपये थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख