return to news
  1. Q4FY25 Earnings Report (April 23): Tata Consumers, Tips Music, LTIMindtree... आज कमाई की रिपोर्ट जारी करने वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q4FY25 Earnings Report (April 23): Tata Consumers, Tips Music, LTIMindtree... आज कमाई की रिपोर्ट जारी करने वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 08:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Financial Results (April 23): बुधवार 23 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही में अपनी कमाई का ब्योरा देने के लिए करीब 30 कंपनियां तैयार हैं। जनवरी से मार्च की इस तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट देने वाली कंपनियों में Tata Consumers, Tips Music, LTIMindtree, Bajaj Housing Finance जैसे नाम शामिल हैं।

करीब 30 कंपनियां 23 अप्रैल को देने जा रही हैं FY25 की चौथी तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा।

करीब 30 कंपनियां 23 अप्रैल को देने जा रही हैं FY25 की चौथी तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा।

Q4FY25 Financial Results (April 23): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में आज कई नाम जुड़ने जा रहे हैं। बुधवार 23 अप्रैल को लगभग 30 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज को जनवरी-मार्च की तिमाही में अपनी कमाई और नफे-नुकसान की जानकारी देंगी।

इनमें ग्लोबल टेक्नॉलजी कंसल्टिंग और डिजिटल सलूशन्स प्रोवाइडर LTIMindtree, फास्ट-मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स कंपनी Tata Consumer Products, होम लोन प्रोवाइडर Bajaj Housing Finance, फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी 360 ONE WAM, सीमेंट निर्माता Dalmia Bharat और फार्मासूटिकल कंपनी Syngene International जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइडर Tata Teleservices (महाराष्ट्र), पॉलीस्टाइरीन पॉलिमर एक्सपोर्टर Supreme Petrochem, डिपॉजिट लेने वाली फाइनेंस कंपनी Can Fin Homes, मीडिया और मनोरंजन की अग्रणी कंपनी Tips Music, निजी क्षेत्र की लेंडर Tamilnad Mercantile Bank, Tata Group की कंपनी Rallis India, डायग्नोस्टिक चेन Thyrocare Technologies और केबल टेलिविजन और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर Den Networks भी आज चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

यहां देखें, बुधवार 23 अप्रैल को कौन सी कंपनियां जारी करेंगी Q4FY25 के वित्तीय नतीजों का ऐलान-
  • LTIMindtree Ltd

  • Tata Consumer Products Ltd

  • Bajaj Housing Finance Ltd

  • 360 ONE WAM Ltd

  • Dalmia Bharat Ltd

  • Syngene International Ltd

  • Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd

  • Supreme Petrochem Ltd

  • Can Fin Homes Ltd

  • Tips Music Ltd

  • Tamilnad Mercantile Bank Ltd

  • Rallis India Ltd

  • Thyrocare Technologies Ltd

  • Wendt (India) Ltd

  • Den Networks Ltd

  • Gujarat Hotels Ltd

  • Astec Lifesciences Ltd

  • Filatex India Ltd

इसके पहले मंगलवार को जारी नतीजों में HCL Technologies ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि चौथी तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.1 प्रतिशत के इजाफे के साथ 4,307 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,986 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 6.1 प्रतिशत बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,499 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 17,390 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,710 करोड़ रुपये था।

वहीं, रियल एस्टेट कंपनी Anant Raj Ltd. का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 118.64 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 78.33 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च अवधि में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 550.90 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 453.12 करोड़ रुपये थी।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 425.54 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 260.91 करोड़ रुपये था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख