return to news
  1. Q4FY25 Financial Results Today (May 14): HAL, Tata Power, Eicher Motors, Lupin… आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी

मार्केट न्यूज़

Q4FY25 Financial Results Today (May 14): HAL, Tata Power, Eicher Motors, Lupin… आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी

Upstox

5 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 08:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Earnings Report Today (May 14): आज, बुधवार 14 मई को करीब 125 से ज्याद कंपनियां FY25 के वित्तीय नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। इन कंपनियों में टाटा पावर, हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लि, ल्यूपिन, मुत्थूट फाइनेंस, पीरामल फार्मा, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन कंपनियों की परफॉर्मेंस जारी होने के साथ-साथ बाजार में इनके शेयर्स पर भी आज फोकस रहेगा।

आज, बुधवार 14 मई को करीब 125 कंपनियां जारी करने वाली हैं Q4FY25 के वित्तीय नतीजे।

आज, बुधवार 14 मई को करीब 125 कंपनियां जारी करने वाली हैं Q4FY25 के वित्तीय नतीजे।

Q4FY25 Financial Results Today: आज, बुधवार 14 मई को लगभग 125 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। ये कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज के सामने जनवरी-मार्च की तिमाही का ब्योरा रखेंगी जिसके बाद आज बाजार में इनके शेयर्स पर भी फोकस बना रहेगा।

चौथी तिमाही की आमदनी और नफे-नुकसान का ऐलान आज जो कंपनियां करने जा रही हैं उनमें टाटा ग्रुप की पावर कंपनी Tata Power, सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd, ऑटोमोबाइल कंपनी Eicher Motors, फार्मासूटिकल कंपनी Lupin, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Muthoot Finance, पेंट निर्माता और विक्रेता Berger Paints India, एनर्जी सेक्टर की टेक्नॉलजी कंपनी Hitachi Energy India, फार्मा कंपनी Piramal Pharma, टायर निर्माता Apollo Tyres, अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री को टेक्नॉलजी आधारित सलूशन्स और सर्विसेज देने वाली Sagility India, रियल एस्टेट कंपनी Aditya Birla Real Estate, इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली V-Guard Industries, अक्षय ऊर्जा से जुड़ी कंपनी KPI Green Energy जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा सीमेंट और ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कॉन्क्रीट (AAC) ब्लॉक निर्माता Shree Cements, पावर सेक्टर कंपनी Torrent Power, डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स की ऑपरेटर कंपनी Jubilant Foodworks, प्रॉपर्टी डिवेलपर Brigade Enterprises, फार्मासूटिकल कंपनी JB Chemicals and Pharmaceuticals, पंप, वॉल्व, हाइड्रोजन टर्बाइन जैसे उत्पादों की इंजिनियरिंग से जुड़ी Kirloskar Brothers, ग्रैफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली Graphite India, ऐल्कोहॉल बनाने वाली Tilaknagar Industries, रैक, स्टोरेज, गद्दे, फर्निचर निर्माता Nilkamal और होजरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी Dollar Industries भी आज अपने मार्च में खत्म हुई तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

आज ये कंपनियां जारी करने वाली हैं Q4FY25 के नतीजे-

  • 3i Infotech Ltd

  • Saven Technologies Ltd

  • Abans Enterprises Ltd

  • Aditya Birla Real Estate Ltd

  • Adf Foods Ltd

  • Aerpace Industries Ltd

  • Agi Greenpac Ltd

  • Asian Hotels (East) Ltd

  • Ajmera Realty & Infra India Ltd

  • Akzo Nobel India Ltd

  • Alldigi Tech Ltd

  • AMJ Land Holdings Ltd

  • Apar Industries Ltd

  • Apollo Tyres Ltd

  • Arunis Abode Ltd

  • Aryaman Financial Services Ltd

  • Asahi India Glass Ltd

  • Allcargo Terminals Ltd

  • Autopal Industries Ltd

  • Balu Forge Industries Ltd

  • BASF India Ltd

  • Berger Paints India Ltd

  • BLS E-Services Ltd

  • Blue Jet Healthcare Ltd

  • Brigade Enterprises Ltd

  • Bansal Roofing Products Ltd

  • Chemcon Speciality Chemicals Ltd

  • Chemfab Alkalis Ltd

  • CHPL Industries Ltd

  • Capital India Finance Ltd

  • CL Educate Ltd

  • Concord Control Systems Ltd

  • Capitalnumbers Infotech Ltd

  • DAM Capital Advisors Ltd

  • Davangere Sugar Company Ltd

  • Dollar Industries Ltd

  • eClerx Services Ltd

  • Edelweiss Financial Services Ltd

  • Eicher Motors Ltd

  • Eiko Lifesciences Ltd

  • Eros International Media Ltd

  • Excel Realty N Infra Ltd

  • Excel Industries Ltd

  • Foseco India Ltd

  • Ganesh Benzoplast Ltd

  • Ganesh Housing Corporation Ltd

  • Ganges Securities Ltd

  • Graphite India Ltd

  • Garware Hi-Tech Films Ltd

  • G-Tech Info-Training Ltd

  • Hindustan Aeronautics Ltd

  • Hikal Ltd

  • Hindoostan Mills Ltd

मंगलवार (13 मई) को आए Q4FY25 के नतीजे

सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी GAIL (India) लि. का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 6% घटकर 2,049.03 करोड़ रुपये रहा है। GAIL ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,176.97 करोड़ रुपये था। वहीं 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 3,867.38 करोड़ रुपये था।
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Aditya Birla Capital का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30% से अधिक की गिरावट के साथ 865 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,245.41 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। Aditya Birla Capital की कुल आय बढ़कर 12,239 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 10,803 करोड़ रुपये थी।
टेक्नॉलजी कंपनी Siemens का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 37% से अधिक घटकर 408 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी अक्टूबर से सितंबर के वित्त वर्ष का पालन करती है। Siemens का नेट प्रॉफिट 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 649 करोड़ रुपये था। लागत के अलावा FY24 की दूसरी तिमाही में संपत्ति बिक्री से 192 करोड़ रुपये के असाधारण लाभ से मुनाफा बढ़ा था।
Tata Motors FY25 की चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 51% घटकर 8,556 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का शुद्ध मुनाफा 17,528 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय 1,19,503 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,19,033 करोड़ रुपये थी।
Hero MotoCorp का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 943 करोड़ रुपये रहा था। Hero MotoCorp की कुल आय सालाना आधार पर 9,794 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,244 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में मोटरसाइकिल तथा स्कूटर की 13.81 लाख इकाइयां बेचीं, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में बेची गई 13.92 लाख इकाइयों से थोड़ी सी कम है।
फार्मासूटिकल कंपनी Cipla का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30% बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये रहा है। Q4FY में कंपनी को 24 939 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। Cipla ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 6,730 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6,163 करोड़ रुपये थी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख