return to news
  1. Q4 Results (May 1): Adani Enterprises, Ports, Eternal... आज बाजार बंद लेकिन इन कंपनियों के नतीजों पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Q4 Results (May 1): Adani Enterprises, Ports, Eternal... आज बाजार बंद लेकिन इन कंपनियों के नतीजों पर रहेगी नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 01, 2025, 09:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Financial Results Today (May 1): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में करीब15 नाम गुरुवार, 1 मई को जुड़ने जा रहे हैं। आज Labor Day/ Maharashtra Day के चलते स्टॉक मार्केट पर ट्रेडिंग और क्लियरिंग/सेटलमेंट दोनों बंद हैं।

शेयर सूची

1 मई को स्टॉक एक्सचेंज की छुट्टी होने के बावजूद करीब 15 कंपनियां Q4FY25 के नतीजों का ऐलान करेंगी।

1 मई को स्टॉक एक्सचेंज की छुट्टी होने के बावजूद करीब 15 कंपनियां Q4FY25 के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Stock Market Holiday: भारत में स्टॉक मार्केट गुरुवार 1 मई को बंद रहेंगे। लेबर डे और महाराष्ट्रदिवस के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग और क्लियरिंग का काम बंद रहेगा। हालांकि, छुट्टी के बावजूद करीब 15 कंपनियां आज वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

जनवरी-मार्च की तिमाही में अपनी कमाई और नफे-नुकसान का ऐलान करने वाली कंपनियों में अडानी ग्रुप की Adani Enterprises, Adani Ports and Special Economic Zone, पहले Zomato रही Eternal , वित्तीय कंपनी Home First Finance Company India और नवरत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी RailTel Corporation of India जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा SIS Ltd, Bondada Engineering, Nuvoco Vistas Corporation और Jaiprakash Power Ventures भी बाजार के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

आज, गुरुवार 1 मई को ये कंपनियां जारी करेंगी Q4FY25 के वित्तीय नतीजे-
  • Sportking India Ltd
  • 5paisa Capital Ltd
  • Adani Enterprises Ltd
  • Adani Ports and Special Economic Zone Ltd
  • Bondada Engineering Ltd
  • Dr Lalchandani Labs Ltd
  • Eternal Ltd
  • Home First Finance Company India Ltd
  • Jaiprakash Power Ventures Ltd
  • Madhav Infra Projects Ltd
  • Nuvoco Vistas Corporation Ltd
  • Paushak Ltd
  • RailTel Corporation of India Ltd
  • Rajasthan Tube Manufacturing Company Ltd
  • SIS Ltd

Federal Bank

निजी क्षेत्र के Federal Bank का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 12.37% बढ़कर ₹1,091 करोड़ रहा। ब्याज के अलावा अन्य आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 8% बढ़कर ₹2,377 करोड़ रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹2,195 करोड़ थी।

ब्याज के अलावा अन्य आय सालाना आधार पर 33% बढ़कर ₹1,006 करोड़ रही। इस श्रेणी में बैंक की सर्वाधिक है। इस तिमाही में Federal Bank का ग्रोस NPA घटकर 1.84% रही जो इससे पिछली तिमाही में 1.94% थी।

Adani Power

Adani Power का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में पिछले साल की तुलना में इस बार 5% घटकर ₹2,599.23 करोड़ रहा।

Adani Group की कंपनी ने Q4FY25 में 2,737.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। Adani Power ने कहा कि वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत राजस्व 5.3% बढ़कर ₹14,522 करोड़ हो गया, जो वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ₹13,787 करोड़ था।

वित्तवर्ष 2024-25 में नेट प्रॉफिट कम होकर ₹12,750 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹20,829 करोड़ था। कुल राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 के ₹50,960 करोड़ की तुलना में वित्तवर्ष 2024-25 में 10.8% बढ़कर ₹56,473 करोड़ हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख