मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 29, 2025, 15:43 IST
सारांश
Q4FY25 Financial Results Updates: मंगलवार 29 अप्रैल को करीब 40 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। जनवरी-मार्च के बीच अपनी आमदनी का ब्योरा देने वालों की लिस्ट में Bajaj Finance, Trent, Ambuja Cements, Vishal Mega Mart, Bharat Petroleum Corporation ltd. जैसे नाम शामिल हैं।
FY2024-25 की चौथी तिमाही के 29 अप्रैल को आने वाले नतीजों पर हर अपडेट यहां।
आज नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Bajaj Finance, Zudio ऑपरेटर Trent, तेल मार्केटिंग कंपनी Bharat Petroleum Corporation Ltd, सीमेंट निर्माता Ambuja Cements, डिपार्टमेंट स्टोर चेन Shoppers Stop, हाइपरमार्केट चेन Vishal Mega Mart, सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक Punjab and Sind Bank टायर निर्माता कंपनी CEAT जैसे नाम शामिल हैं।
Tata Group की कंपनी Trent ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मार्च की तिमाही में उसके मुनाफे में 54.82% की गिरावट आई है। पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान Zudio और Westside की ऑपरेटर Trent को मिला ₹704.23 करोड़ प्रॉफिट FY25 की चौथी तिमाही के दौरान ₹318.15 करोड़ पर सीमित रह गया।
नतीजों के ऐलान के साथ Trent ने बताया शेयरधारकों को ₹5 प्रति इक्विटी शेयर देने का प्रस्ताव शेयरधारकों के सामने रखा गया है। इसे हरी झंडी मिलने पर कंपनी की 73वीं सालाना जनरल मीटिंग के चार दिन के अंदर दे दिया जाएगा।
Ambuja Cements ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि उसके नेट प्रॉफिट में मार्च की तिमाही में 8.97% की गिरावट आई है। यह चौथी तिमाही में ₹956.27 करोड़ रहहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹1050.58 करोड़ था।
इसके अलावा Ambuja Cements के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹2 के इक्विटी शेयर्स पर FY25 के लिए ₹2 डिविडेंड का ऐलान भी किया है। इसके लिए 13 जून की रेकॉर्ड डेट तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान 1 जुलाई तक कर दिया जाएगा।
मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे Ambuja Cements के शेयर्स (Ambuja Cement Share Price) 2.02% की गिरावट के साथ ₹533.95 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे जबकि एक दिन पहले सोमवार को ये ₹544.95 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख