return to news
  1. Q4 Results Today (April 29) Updates: Zudio ऑपरेटर Trent का मुनाफा 55% लुढ़का, हर अपडेट यहां

मार्केट न्यूज़

Q4 Results Today (April 29) Updates: Zudio ऑपरेटर Trent का मुनाफा 55% लुढ़का, हर अपडेट यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 29, 2025, 15:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Financial Results Updates: मंगलवार 29 अप्रैल को करीब 40 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। जनवरी-मार्च के बीच अपनी आमदनी का ब्योरा देने वालों की लिस्ट में Bajaj Finance, Trent, Ambuja Cements, Vishal Mega Mart, Bharat Petroleum Corporation ltd. जैसे नाम शामिल हैं।

FY2024-25 की चौथी तिमाही के 29 अप्रैल को आने वाले नतीजों पर हर अपडेट यहां।

FY2024-25 की चौथी तिमाही के 29 अप्रैल को आने वाले नतीजों पर हर अपडेट यहां।

Q4 Results Updates (April 29): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करने की लिस्ट में आज, मंगलवार 29 अप्रैल को करीब 40 कंपनियों के नाम और जुड़ने जा रहे हैं। ये कंपनियां स्टॉक मार्केट को जनवरी-मार्च की तिमाही में हुई आमदनी और नफे-नुकसान का ब्योरा देंगी।

आज नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Bajaj Finance, Zudio ऑपरेटर Trent, तेल मार्केटिंग कंपनी Bharat Petroleum Corporation Ltd, सीमेंट निर्माता Ambuja Cements, डिपार्टमेंट स्टोर चेन Shoppers Stop, हाइपरमार्केट चेन Vishal Mega Mart, सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक Punjab and Sind Bank टायर निर्माता कंपनी CEAT जैसे नाम शामिल हैं।

Q4FY25 रिजल्ट्स अपडेट्स

Tata Group की कंपनी Trent ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मार्च की तिमाही में उसके मुनाफे में 54.82% की गिरावट आई है। पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान Zudio और Westside की ऑपरेटर Trent को मिला ₹704.23 करोड़ प्रॉफिट FY25 की चौथी तिमाही के दौरान ₹318.15 करोड़ पर सीमित रह गया।

नतीजों के ऐलान के साथ Trent ने बताया शेयरधारकों को ₹5 प्रति इक्विटी शेयर देने का प्रस्ताव शेयरधारकों के सामने रखा गया है। इसे हरी झंडी मिलने पर कंपनी की 73वीं सालाना जनरल मीटिंग के चार दिन के अंदर दे दिया जाएगा।

Ambuja Cements ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि उसके नेट प्रॉफिट में मार्च की तिमाही में 8.97% की गिरावट आई है। यह चौथी तिमाही में ₹956.27 करोड़ रहहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹1050.58 करोड़ था।

इसके अलावा Ambuja Cements के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹2 के इक्विटी शेयर्स पर FY25 के लिए ₹2 डिविडेंड का ऐलान भी किया है। इसके लिए 13 जून की रेकॉर्ड डेट तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान 1 जुलाई तक कर दिया जाएगा।

मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे Ambuja Cements के शेयर्स (Ambuja Cement Share Price) 2.02% की गिरावट के साथ ₹533.95 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे जबकि एक दिन पहले सोमवार को ये ₹544.95 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।

यहां देखें आज कौन-कौन सी कंपनियां जारी करने जा रही हैं चौथी तिमाही के नतीजे-
  • Bajaj Finance Ltd
  • Bharat Petroleum Corporation Ltd
  • Bajaj Finserv Ltd
  • Trent Ltd
  • Ambuja Cements Ltd
  • Schaeffler India Ltd
  • Vishal Mega Mart Ltd
  • Shoppers Stop Ltd
  • Star Health & Allied Insurance Company Ltd
  • Punjab and Sind Bank Ltd
  • Five-Star Business Finance Ltd
  • CIE Automotive India Ltd
  • IndiaMART InterMESH Ltd
  • PCBL Chemical Ltd
  • CEAT Ltd
  • Praj Industries Ltd
  • Welspun Specialty Solutions Ltd
  • Jana Small Finance Bank Ltd
  • Indostar Capital Finance Ltd
  • Fedbank Financial Services Ltd
  • Capital Small Finance Bank Ltd
  • CFF Fluid Control Ltd
  • Orbit Exports Ltd
  • AVP Infracon Ltd
  • Davangere Sugar Company Ltd
  • De Nora India Ltd
  • NDL Ventures Ltd
  • Atishay Ltd
  • Jindal Hotels Ltd
  • Poddar Housing and Development Ltd
  • Tokyo Finance Ltd

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख