return to news
  1. Q4 results this week: Maruti Suzuki से Axis Bank तक, इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियां करेंगी नतीजों का ऐलान

मार्केट न्यूज़

Q4 results this week: Maruti Suzuki से Axis Bank तक, इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियां करेंगी नतीजों का ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 17:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 results this week: Tata Consumer Products, LTIMindtree, Tata Technologies, Nestle India, Tata Investment Corporation, Shriram Finance, Havells India और IDFC First Bank भी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार हैं। इसके पहले शनिवार को HDFC Bank, ICICI Bank और Yes Bank ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए।

इस हफ्ते प्राइवेट लेंडर Axis Bank, FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) समेत कई कंपनियों नतीजों की घोषणा करेंगी।

इस हफ्ते प्राइवेट लेंडर Axis Bank, FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) समेत कई कंपनियों नतीजों की घोषणा करेंगी।

Q4 results: इस सप्ताह कई कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। इनमें प्राइवेट लेंडर Axis Bank, FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Waaree Energies, आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज, ऑटो कंपनी Maruti Suzuki, Tech Mahindra और Bajaj Housing Finance शामिल हैं।

इसके अलावा, Tata Consumer Products, LTIMindtree, Tata Technologies, Nestle India, Tata Investment Corporation, Shriram Finance, Havells India और IDFC First Bank भी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार हैं।

इस हफ्ते Q4 नतीजे जारी करेंगी ये कंपनियां

  • Axis Bank Ltd
  • Hindustan Unilever Ltd
  • Waaree Energies Ltd
  • HCL Technologies Ltd
  • AU Small Finance Bank Ltd
  • Maruti Suzuki Ltd
  • Tech Mahindra Ltd
  • Bajaj Housing Finance Ltd
  • Tata Communications Ltd
  • Delta Corp Ltd
  • Tata Consumer Products Ltd
  • LTIMindtree Ltd
  • Tata Technologies Ltd
  • Nestle India Ltd
  • Dalmia Bharat Ltd
  • Cholamandalam Investment and Finance Company Ltd
  • Poonawalla Fincorp Ltd
  • Atul Ltd
  • LT Finance Ltd
  • 360 ONE WAM Ltd
  • International Gemmological Institute Ltd
  • SBI Life Insurance Company Ltd
  • Tata Investment Corporation Ltd
  • Persistent Systems
  • Shriram Finance Ltd
  • Tips Music Ltd
  • Havells India Ltd
  • Den Networks Ltd
  • IDFC First Bank Ltd
  • India Cements Ltd

इसके पहले शनिवार को HDFC Bank, ICICI Bank और Yes Bank ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 6.7% की वृद्धि दर्ज की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹16,511.85 करोड़ से बढ़कर ₹17,616.14 करोड़ हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक का नेट प्रॉफिट 5.3% बढ़ा।

बैंक की NII दिसंबर तिमाही में ₹29,080 करोड़ की तुलना में मार्च तिमाही में बढ़कर ₹32,066 करोड़ हो गई, जो कि सालाना 10.3% अधिक है। एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹22 का डिविडेंड देने की सिफारिश की। तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) टोटल एसेट पर 3.54% और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स के आधार पर 3.73% रहा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख