return to news
  1. HDFC, ICICI बैंकों जैसे Q4 रिजल्ट्स और FPI के रुख तय करेंगे आज शेयर मार्केट की चाल

मार्केट न्यूज़

HDFC, ICICI बैंकों जैसे Q4 रिजल्ट्स और FPI के रुख तय करेंगे आज शेयर मार्केट की चाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 07:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एनालिस्ट्स का मानना है कि ये तीनों फैक्टर सोमवार यानी कि आज भारतीय शेयर मार्केट की चाल तय करेंगे। एनालिस्ट्स ने कहा कि इसके अलावा निवेशक आगे के संकेतों के लिए ग्लोबल मार्केट के रुझान, बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निगाह रखेंगे।

शेयर मार्केट

21 अप्रैल को शेयर मार्केट पर पड़ सकता है किन चीजों का असर?

लॉन्ग वीकेंड के बाद सोमवार यानी कि आज शेयर मार्केट तीन दिन बाद खुलेगा। शेयर मार्केट बंद होने के दौरान तमाम बड़ी कंपनियों के FY25 के आखिरी तिमाही के रिजल्ट्स आए, इसके अलावा अमेरिकी टैरिफ के मोर्च पर हुए घटनाक्रमों और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के रुख से सोमवार को मार्केट की चाल तय होगी। एनालिस्ट्स का मानना है कि ये तीनों फैक्टर सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट की चाल तय करेंगे। एनालिस्ट्स ने कहा कि इसके अलावा निवेशक आगे के संकेतों के लिए ग्लोबल मार्केट के रुझान, बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निगाह रखेंगे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंड (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, ‘इस सप्ताह, सभी की निगाहें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के Q4 रिजल्ट्स पर रहेगी। इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर टैरिफ के मोर्चे पर किसी घटनाक्रम और दुनिया पर उसका क्या प्रभाव रहता है, इसपर भी इन्वेस्टर्स की नजरें टिकी रहेंगी।’ देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस के शेयर पर सोमवार को सभी की निगाहें रहेंगी। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.7% घटकर 7,033 करोड़ रुपये रहा है।

किन वजहों से शेयर मार्केट को मिल सकता है फायदा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘इस सप्ताह हमें भारतीय बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है, जो एफआईआई की खरीदारी में रुचि, घरेलू मुद्रास्फीति में कमी और मौसम विभाग के सामान्य से बेहतर मानसून की भविष्यवाणी जैसे सहायक कारकों से प्रेरित है।’ उन्होंने कहा कि इस बीच, अगर अमेरिकी टैरिफ के मोर्चे पर तनाव बढ़ता है, तो बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं कंपनियों के बीते फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही के नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

HDFC और ICICI बैंकों के शेयर पर टिकी रहेगी नजर

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को मार्च तिमाही का नतीजा घोषित किया है। तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7% की वृद्धि के साथ 18,835 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, बैंक ने आवास और कॉरपोरेट कर्ज में मूल्य को लेकर चिंता जताई है जिससे उसकी ऋण वृद्धि प्रभावित हो रही है। आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को मार्च तिमाही में 15.7% की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट की घोषणा की है।

दो लॉन्ग वीकेंड के बीच कैसी रही भारतीय शेयर मार्केट की चाल?

छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्रों वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51% चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48% के लाभ में रहा। जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 17 अप्रैल को समाप्त पिछले तीन कारोबारी दिनों के दौरान एफआईआई गतिविधियों में स्पष्ट बदलाव देखने को मिला है। तीन कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने नकद बाजार में 14,670 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि एफआईआई के रुख में यह बदलाव डॉलर इंडेक्स के 100 से नीचे आने और आगे अमेरिकी मुद्रा में और कमजोरी आने की संभावना की वजह से हुआ है।

भाषा इनपुट के साथ

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख