return to news
  1. Q4 Results Today (May 12): Tata Steel, Ather Energy, Raymond... आज आएगा इन कंपनियों का रिपोर्ट कार्ड

मार्केट न्यूज़

Q4 Results Today (May 12): Tata Steel, Ather Energy, Raymond... आज आएगा इन कंपनियों का रिपोर्ट कार्ड

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 07:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 Financial Results Today (May 12): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में आज करीब 80 नाम जुड़ने जा रहे हैं। इनमें टाटा स्टील, एथर एनर्जी, रेमंड, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी जैसे नाम शामिल हैं। कंपनियों की कमाई की रिपोर्ट आने के चलते इन कंपनियों के शेयर्स पर भी आज बाजार की निगाहें रहेंगी।

आज करीब 80 कंपनियां करेंगी Q4 के नतीजों का ऐलान।

आज करीब 80 कंपनियां करेंगी Q4 के नतीजों का ऐलान।

Q4 Earnings Reports: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में आज, सोमवार 12 मई को करीब 80 कंपनियों के नाम और जुड़ने जा रहे हैं। ये कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज के सामने जनवरी-मार्च की तिमाही की आमदनी का ब्योरा पेश करेंगी। ऐसे में निवेशकों की निगाहें भी इनके शेयर्स पर टिकी रहेंगी।

आज मार्च में खत्म हो रही तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक टाटा स्टील, टेक्सटाइल कंपनी रेमंड, फैशन रीटेलर रेमंड लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रिक दोपहियां गाड़ियों की निर्माता कंपनी एथर एनर्जी, कमर्शल स्पेस लीज करने वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, मल्टिप्लेक्स चेन PVR INOC, फाइनेंस कंपनी JM फाइनेंशियल और घरेलू-कमर्शल उपकरण बनाने वाली बजाज इलेक्ट्रिकल्स जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

इनके अलावा UPL, SRF, ऑथम इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शैलेट होटेल्स कार्बोरंडम यूनिवर्सल, ऊषा मार्टिन, हैपीयस्ट माइंड्स टेक्नॉलजी, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, CARE रेटिंग्स, KRN हीट एक्सचेंजर ऐंड रेफ्रिजरेशन और वेंकीज भी आज FY25 की आखिरी तिमाही के दौरान हुई कमाई का ब्योरा जारी करेंगे।

आज Q4FY25 के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट-

  • Tata Steel Ltd
  • SRF Ltd
  • Raymond Ltd
  • Authum Investment & Infrastructure Ltd
  • UPL Ltd
  • PVR INOX Ltd
  • Ather Energy Ltd
  • Krishna Institute of Medical Sciences Ltd
  • Raymond Lifestyle Ltd
  • Carborundum Universal Ltd
  • PG Electroplast Ltd
  • Chalet Hotels Ltd
  • Jyothy Labs Ltd
  • Ventive Hospitality Ltd
  • Jai Balaji Industries Ltd
  • Vijaya Diagnostic Centre Ltd
  • JM Financial Ltd
  • Happiest Minds Technologies Ltd
  • TD Power Systems Ltd
  • Prudent Corporate Advisory Services Ltd
  • Usha Martin Ltd
  • Bajaj Electricals Ltd
  • Thomas Cook (India) Ltd
  • KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd
  • Artemis Medicare Services Ltd
  • Morepen Laboratories Ltd
  • Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd
  • CARE Ratings Ltd
  • Siyaram Silk Mills Ltd
  • Sagar Cements Ltd
  • Kewal Kiran Clothing Ltd
  • Venkys Ltd
  • Vidhi Specialty Food Ingredients Ltd
  • Krsnaa Diagnostics Ltd
  • DCW Ltd
  • Man Industries (India) Ltd
  • Bliss GVS Pharma Ltd
  • Alicon Castalloy Ltd
  • Avadh Sugar & Energy Ltd
  • Wealth First Portfolio Managers Ltd
  • Speciality Restaurants Ltd
  • Ugar Sugar Works Ltd
  • India Finsec Ltd
  • RBZ Jewellers Ltd
  • Andhra Cement Ltd
  • GP Eco Solutions India Ltd
  • Aarti Surfactants Ltd
  • Exhicon Events Media Solutions Ltd
  • Alufluoride Ltd
  • Cineline India Ltd
  • Sintercom India Ltd
  • Shivam Autotech Ltd
  • Pil Italica Lifestyle Ltd
  • Akme Fintrade India Ltd
  • Tips Films Ltd
  • Pune E-Stock Broking Ltd
  • Praxis Home Retail Ltd
  • Sodhani Academy of Fintech Enablers Ltd
  • Metroglobal Ltd
  • HB Estate Developers Ltd
  • GEM Enviro Management Ltd
  • Rappid Valves India Ltd
  • Vaidya Sane Ayurved Laboratories Ltd
  • Super Sales India Ltd
  • Remi Edelstahl Tubulars Ltd
  • Starlog Enterprises Ltd
  • Sicagen India Ltd
  • Sellwin Traders Ltd
  • Sacheta Metals Ltd
  • Zenlabs Ethica Ltd
  • Market Creators Ltd
  • Walchand Peoplefirst Ltd
  • Frontier Capital Ltd
  • Vivanza Biosciences Ltd

इसके पहले शुक्रवार को आए नतीजों में MP बिड़ला ग्रुप की कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 32.7% की वृद्धि के साथ 256.6 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे में यह वृद्धि सीमेंट कारोबार से अधिक बिक्री मात्रा और प्राप्ति के कारण है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 193.34 करोड़ रुपये रहा था। बिड़ला कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 6% बढ़कर 2,814.91 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,654.44 करोड़ रुपये थी।

वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BoI) का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत उछलकर 2,626 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में 2% की मामूली बढ़त के साथ 6,063 करोड़ रुपये रही, लेकिन अन्य आय 96 प्रतिशत बढ़कर 3,428 करोड़ रुपये हो गई।

इस दौरान बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली 195 प्रतिशत बढ़कर 1,193 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) इस दौरान घटकर 2.61 प्रतिशत रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2.92 प्रतिशत था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख