मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 07:44 IST
सारांश
Q4 Financial Results Today (May 12): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में आज करीब 80 नाम जुड़ने जा रहे हैं। इनमें टाटा स्टील, एथर एनर्जी, रेमंड, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी जैसे नाम शामिल हैं। कंपनियों की कमाई की रिपोर्ट आने के चलते इन कंपनियों के शेयर्स पर भी आज बाजार की निगाहें रहेंगी।
आज करीब 80 कंपनियां करेंगी Q4 के नतीजों का ऐलान।
आज मार्च में खत्म हो रही तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक टाटा स्टील, टेक्सटाइल कंपनी रेमंड, फैशन रीटेलर रेमंड लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रिक दोपहियां गाड़ियों की निर्माता कंपनी एथर एनर्जी, कमर्शल स्पेस लीज करने वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, मल्टिप्लेक्स चेन PVR INOC, फाइनेंस कंपनी JM फाइनेंशियल और घरेलू-कमर्शल उपकरण बनाने वाली बजाज इलेक्ट्रिकल्स जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
इनके अलावा UPL, SRF, ऑथम इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शैलेट होटेल्स कार्बोरंडम यूनिवर्सल, ऊषा मार्टिन, हैपीयस्ट माइंड्स टेक्नॉलजी, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, CARE रेटिंग्स, KRN हीट एक्सचेंजर ऐंड रेफ्रिजरेशन और वेंकीज भी आज FY25 की आखिरी तिमाही के दौरान हुई कमाई का ब्योरा जारी करेंगे।
आज Q4FY25 के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट-
इसके पहले शुक्रवार को आए नतीजों में MP बिड़ला ग्रुप की कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 32.7% की वृद्धि के साथ 256.6 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे में यह वृद्धि सीमेंट कारोबार से अधिक बिक्री मात्रा और प्राप्ति के कारण है।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 193.34 करोड़ रुपये रहा था। बिड़ला कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 6% बढ़कर 2,814.91 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,654.44 करोड़ रुपये थी।
वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BoI) का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत उछलकर 2,626 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में 2% की मामूली बढ़त के साथ 6,063 करोड़ रुपये रही, लेकिन अन्य आय 96 प्रतिशत बढ़कर 3,428 करोड़ रुपये हो गई।
इस दौरान बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली 195 प्रतिशत बढ़कर 1,193 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) इस दौरान घटकर 2.61 प्रतिशत रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2.92 प्रतिशत था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख