मार्केट न्यूज़
.png)
5 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 18:27 IST
सारांश
Q2 Results: आज नतीजों का ऐलान करने वाली अन्य कंपनियों में Force Motors, Shyam Metalics & Energy, Neuland Laboratories, Aadhar Housing Finance, JSW Cement, Great Eastern Shipping Company और Finolex Industries भी शामिल हैं।

आज Power Finance Corporation, Torrent Pharma, UNO Minda जैसी कंपनियां भी तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं।
आज नतीजों का ऐलान करने वाली अन्य कंपनियों में Force Motors, Shyam Metalics & Energy, Neuland Laboratories, Aadhar Housing Finance, JSW Cement, Great Eastern Shipping Company और Finolex Industries भी शामिल हैं।
टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने आज 7 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने इस दौरान अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 2,479.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,005.04 करोड़ रुपये था।
जुलाई-सितंबर अवधि में बजाज ऑटो का रेवेन्यू लगभग 14 परसेंट बढ़कर ₹14922.05 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹13127.47 करोड़ था।
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 14 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 6 दिसंबर को या उससे पहले उन सभी पात्र शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अनुसार सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज हैं।
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 1,430 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 1046 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 37% अधिक है। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 7% से बढ़कर 4292 करोड़ रुपये हो गया।
Trent ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 451 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 423 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 6.45% अधिक है। इस बीच, Zudio ऑपरेट करने वाली कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17% बढ़कर 4724 करोड़ रुपये हो गया।
Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 244% बढ़कर ₹34 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना 25.1 फीसदी बढ़कर ₹2346 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यह ₹1875 करोड़ था।
Bira Corporation को सितंबर तिमाही में ₹90.48 करोड़ का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹25.19 करोड़ का घाटा हुआ था। इसका रेवेन्यू ₹1952.56 करोड़ से बढ़कर ₹2206.53 करोड़ हो गया।
चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 4.63% बढ़कर ₹549.92 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹525.54 करोड़ था।
UNO Minda ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़कर 303.99 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू भी 13.41 फीसदी बढ़कर 4,814.03 करोड़ रुपये हो गया है।
Pine Labs की स्थापना 1998 में हुई थी। यह एक भारतीय कंपनी है जो दुकानदारों और बिज़नेस को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देती है। Pine Labs पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) मशीनें, पेमेंट प्रोसेसिंग और दुकानदारों को लोन जैसी सेवाएँ प्रदान करती है। इसकी मदद से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यवसाय तक सभी आसानी से डिजिटल भुगतान ले सकते हैं और अपने व्यापार को बेहतर तरीके से चला सकते हैं।
KPI Green Energy ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में 67% बढ़कर ₹116.64 करोड़ हो गया। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹69.83 करोड़ था।
मुथूट फाइनेंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 13 नवंबर को होगी जिसमें सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अर्निंग्स की घोषणा की जाएगी।
सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले Zudio ऑपरेटर Trent के शेयर NSE पर 0.15% की बढ़त के साथ ₹4686.10 पर कारोबार कर रहे हैं।
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो के शेयर सितंबर तिमाही की आय की घोषणा से पहले 0.88% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस समय यह स्टॉक 8,650 रुपये के भाव पर है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।