return to news
  1. PSU Bank Stocks: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत इन स्टॉक्स में गिरावट जारी, QIP के जरिए बैंकों ने जुटाए हैं फंड

मार्केट न्यूज़

PSU Bank Stocks: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत इन स्टॉक्स में गिरावट जारी, QIP के जरिए बैंकों ने जुटाए हैं फंड

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 11:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PSU Bank share: सबसे ज्यादा बिकवाली सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में देखी गई और यह करीब 12 फीसदी टूट गया। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में 5.45 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले तीन दिन में यह शेयर 26 फीसदी गिरा है। इसके अलावा, इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की कमजोरी है।

शेयर सूची

PSU Bank Stocks: इन बैंकों ने हाल ही में QIP रूट के जरिए फंड जुटाने का काम पूरा किया है।

PSU Bank Stocks: इन बैंकों ने हाल ही में QIP रूट के जरिए फंड जुटाने का काम पूरा किया है।

PSU Bank Stocks: पब्लिक सेक्टर के बैंकों के शेयरों में आज दो अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab Sind Bank) इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और यूको बैंक (UCO Bank) के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इन बैंकों ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) रूट के जरिए फंड जुटाने का काम पूरा किया है।

Central Bank of India का शेयर 12% लुढ़का

सबसे ज्यादा बिकवाली सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में देखी गई और यह करीब 12 फीसदी टूट गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 9.64 फीसदी टूटकर 37.39 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 36.46 रुपये के अपने 52-वीक लो को छू लिया। लगातार तीन दिन में यह शेयर करीब 15 फीसदी टूट चुका है।

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में 5.45 फीसदी की गिरावट आई है और यह 32.96 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले तीन दिन में यह शेयर 26 फीसदी गिरा है।

इसके अलावा, इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में 2.04 फीसदी की कमजोरी है। पिछले लगातार 6 दिनों में इसमें 16 फीसदी की गिरावट आई है। यूको बैंक के शेयर 0.54 फीसदी लुढ़क गए हैं। पिछले तीन दिन में इसमें भी 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

सरकारी बैंकों ने QIP रूट से जुटाए फंड

इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने QIP के जरिए ₹1,436 करोड़ जुटाए, जिसमें से उसने एलआईसी और एलआईसी पेंशन फंड को ₹600 करोड़ के शेयर जारी किए। IIFL फाइनेंस और NPS ट्रस्ट अन्य थे जिन्हें QIP के हिस्से के रूप में 5% से अधिक शेयर जारी किए गए थे। इन बैंकों द्वारा QIP से जुटाई गई धनराशि का 25% भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से आया।

पंजाब एंड सिंध बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भी फंडिंग पहल के तहत शेयर आवंटित किए। पंजाब एंड सिंध बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक को शेयर जारी किए, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने PNB, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को शेयर दिए।

इस फंडिंग का उद्देश्य इन बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी को कम करना था ताकि वे मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) नियमों का पालन कर सकें। फिलहाल, इन चारों सरकारी बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 90% से अधिक बनी हुई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख