मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 10:13 IST
सारांश
PS Raj Steels IPO IPO Listing: के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली। बोली के अंत तक यह कुल मिलाकर 9.89 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी भारत में स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाती और बेचती है
PS Raj Steels भारत में स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाती और बेचती है।
लिस्टिंग के बाद अब यह शेयर 145 रुपये से 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 146 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
पीएस राज स्टील्स के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली। बोली के अंत तक यह कुल मिलाकर 9.89 गुना सब्सक्राइब हो गया। PS Raj Steels आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 132-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। निवेशकों को एक लॉट में कम से कम 1,000 शेयरों और उसके बाद 1,000 के मल्टीपल में बोली लगानी थी। आईपीओ का इश्यू साइज 28.28 करोड़ रुपये है।
पीएस राज स्टील्स आईपीओ 28.28 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 20.20 लाख शेयरों का एक नया इश्यू है। पीएस राज स्टील्स आईपीओ की बोली 12 फरवरी, 2025 से शुरू हुई और 14 फरवरी, 2025 को समाप्त हुई। इसके लिए अलॉटमेंट सोमवार, 17 फरवरी, 2025 को फाइनल किया गया।
PS Raj Steels भारत में स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाती और बेचती है। इसके प्रोडक्ट में मुख्य रूप से आउटर डायमीटर (OD) पाइप, नॉमिनल बोर (NB) पाइप, सेक्शन पाइप और स्लॉटेड पाइप शामिल हैं, जिनमें 250 से अधिक स्टैंडर्ड साइज हैं।
सितंबर 2024 तक, अपने कोर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के अलावा, कंपनी का लगभग 25.42% रेवेन्यू स्टेनलेस स्टील कॉइल और स्ट्रिप्स, शीट और प्लेट, और बार के बिजनेस से आता है। यह रेलवे, फर्नीचर, घर, गेट रेलिंग, डोर फ्रेम, राइस प्लांट, शुगर मिल्स, फूड प्रोसेसिंग और हीट एक्सचेंजर्स सहित कई सेक्टर्स में काम करता है।
PS Raj Steels द्वारा उत्पादित कुछ वस्तुओं में एसएस पाइप से बने एयरपोर्ट्स के लिए ट्रॉलियां, शुगर, राइस और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के लिए प्लांट्स और मशीनरी में उपयोग किए जाने वाले पाइप शामिल हैं। इसके अलावा, एसएस पाइप हीट एक्सचेंजर्स और बॉयलर के निर्माताओं को भी सप्लाई की जाती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख