मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 09:51 IST
सारांश
NAPS Global India IPO: चीन और हॉन्ग-कॉन्ग से कॉटन, बुने हुए फैबरिक आयात करके भारत में वेंडर्स को सप्लाई करने वाली कंपनी का ₹11.88 करोड़ का इशू मंगलवार से लॉन्च होकर गुरुवार तक चलेगा। कंपनी में निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है। इसके शेयर्स की लिस्टिंग BSE के SME प्लेटफॉर्म पर अगले हफ्ते 11 मार्च को हो सकती है।
NAPS Global India भारत में वेंडर्स को गारमेंट करती है सप्लाई।
यहां हम आपको बता रहे हैं इस आईपीओ से जुड़ी अहम बातें जो निवेश के पहले जानना आपके काम आ सकता है-
मंगलवार, 4 मार्च को लॉन्च होने के बाद गुरुवार, 6 मार्च तक खुला रहेगा इशू।
₹11.88 करोड़ के इस इशू में 13.20 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं।
इस इशू के लिए प्राइस बैंड की जगह ₹90 प्रति शेयर की एक कीमत फिक्स की गई है।
इस इशू में निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 1600 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹144000 है।
खुदरा निवेशकों के लिए इस इशू का 50% हिस्सा बुक किया गया है जबकि बचे हुए 50% हिस्से में बाकी कैटिगिरी में बोली लग सकती है।
इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं Aryaman Financial Services और Cameo Corporate Services रजिस्ट्रार है।
NAPS Global India का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट शुक्रवार, 7 मार्च को होगा।
इसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग मंगलवार, 11 मार्च को हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर्स पंकज जैन और रौनक मिस्त्री के पास कंपनी का 100% हिस्सा है जो इशू के बाद 70.2% रह जाएगा।
NAPS Global India कॉटन, बुने हुए कपड़े और वेलवेट को चीन और हॉन्ग-कॉन्ग से आयात करती है और देश भर में वेंडर्स को सप्लाई करती है।
कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2021-22 में ₹13.34 करोड़ से बढ़कर FY23 में ₹25.89 करोड़ और FY24 में ₹47.3 करोड़ पर पहुंच गई थी।
वहीं, टैक्स के बाद प्रॉफिट भी FY22 में ₹0.18 करोड़ से FY23 में ₹0.27 करोड़ और फिर FY24 में ₹1.45 करोड़ पर जा पहुंचा था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख