return to news
  1. Tankup Engineers IPO आज होगा लॉन्च, निवेश के पहले जान लें हर जरूरी डीटेल

मार्केट न्यूज़

Tankup Engineers IPO आज होगा लॉन्च, निवेश के पहले जान लें हर जरूरी डीटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 07:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tankup Engineers IPO: टैंक रीफ्यूलर, टैंक ट्रक जैसे सलूशन्स देने वाली कंपनी Tankup Engineers का IPO बुधवार 23 अप्रैल को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। इस आईपीओ के लिए बुकिंग शुक्रवार 25 अप्रैल तक चलेगी और अगले हफ्ते ये NSE SME पर लिस्ट हो सकता है। यहां देखें इस आईपीओ में निवेश करने से जुड़ी हर डीटेल।

टैक रीफ्यूलर, टैंक ट्रक, वॉटर स्प्रिंकलर जैसे उत्पादों का निर्माण करने वाली Tankup Engineers पब्लिक इशू लॉन्च करने के लिए तैयार है।

टैक रीफ्यूलर, टैंक ट्रक, वॉटर स्प्रिंकलर जैसे उत्पादों का निर्माण करने वाली Tankup Engineers पब्लिक इशू लॉन्च करने के लिए तैयार है।

Tankup Engineers IPO Launch (April 23): कई दिनों के सूखे के बाद आज एक आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होने वाला है। टैंक रीफ्यूलर, टैंक ट्रक, वॉटर स्प्रिंकलर जैसे उत्पादों का निर्माण करने वाली Tankup Engineers अपना NSE SME IPO लॉन्च करने को तैयार है। इस आईपीओ पर बुकिंग बुधवार 23 अप्रैल से शुरू होगी और शुक्रवार 25 अप्रैल तक चलेगी।

शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट अगले सोमवार 28 अप्रैल को हो सकता है। जिन लोगों की बोली सफल होगी उनके डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर मंगलवार 29 अप्रैल को कर दिया जाएगा जबकि इसी दिन रीफंड भी जारी हो जाएंगे। NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर्स बुधवार 30 अप्रैल को एंट्री करेंगे।

IPO डीटेल्स

Tankup Engineers IPO में ₹19.53 करोड़ की कीमत के 13.95 लाख शेयर्स की फ्रेश सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला पूरा कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं।

Tankup Engineers IPO के लिए प्राइस बैंड ₹133 - ₹140 प्रति शेयर का तय किया गया है। इस इशू के लिए मर्चेंट बैंकर Hem Securities Limited और रजिस्ट्रार Bigshare Services Private Limited हैं।

Tankup Engineers IPO में निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 शेयर्स का एक लॉट रखी गई है जिसकी कुल कीमत ₹1,33,000 है। वहीं, हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों (High networth individuals) के लिए यह सीमा दो लॉट की है जिसकी कुल कीमत ₹2,80,000 है।

योग्य-संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए इशू का 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है जबकि खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors, NIIs) के लिए 15% हिस्सा रिजर्व है।

क्या होगा कैपिटल का?

Tankup Engineers का प्लान आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹3.5 करोड़ का इस्तेमाल पुराने बकाये चुकाने में लगाने का है। इसके अलावा ₹10 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च किए जाएंगे। बची हुई राशि के कुछ हिस्से को सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

Tankup Engineers अलग-अलग चीजें ट्रांसपोर्ट करने के लिए बड़े-बड़े कंटेनर और टैंकर बनाती है, जैसे मोबाइल रीफ्यूलर, मोबाइल सर्विस वैन, एक्सप्लोसिव वैन, वॉटर स्प्रिंकलर, टैंक ट्रक, ब्लाटिंग शेल्टर।

Tankup Engineers का वित्तीय रिपोर्ट कार्ड-
वित्तीय वर्ष2022-232023-24
राजस्व (₹ करोड़)₹11.85₹19.54
लाभ कर के बाद (₹ करोड़)₹0.79₹2.57

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख