return to news
  1. CapitalNumbers Infotech IPO आज होगा लॉन्च, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

CapitalNumbers Infotech IPO आज होगा लॉन्च, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 20, 2025, 09:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

CapitalNumbers Infotect IPO आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए हुआ लॉन्च। इस इशू में ₹84.69 करोड़ के 32.20 लाख नए शेयर्स और इतने ही शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल (OFS) पर हैं।

योग्य-संस्थागत खरीददारों के लिए ऑफर का 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35% रिजर्व है।

योग्य-संस्थागत खरीददारों के लिए ऑफर का 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35% रिजर्व है।

CapitalNumbers Infotech IPO आज सोमवार, 20 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होने वाला है। ₹169 करोड़ के इस इशू पर बोली बुधवार, 22 जनवरी तक लगेगी। डिजिटल कंसल्टिंग और आईटी इंजिनियरिंग कंपनी, CapitalNumbers Infotech कंपनियों को सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सलूशन्स देती है।

इस इशू में ₹84.69 करोड़ के 32.20 लाख नए शेयर्स और इतने ही शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल (OFS) पर हैं। OFS के हिस्से से आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को नहीं। इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹250-₹263 प्रति शेयर रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 400 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,00,000 है।

योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए ऑफर का 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35% रिजर्व है। गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-institutional Investors) के लिए यह कोटा 15% रखा गया है। कंपनी ने ऐंकर इन्वेस्टर्स से ₹48.19 करोड़ कैपिटल जुटा लिया है।

सोमवार को बुकिंग शुरू होने के बाद बुधवार तक चलेगी। इसके अगले दिन 23 जनवरी को शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट होगा। शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड 24 जनवरी को जारी होंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी की लिस्टिंग अगले सोमवार 27 जनवरी को हो सकती है। इस इशू के लिए कंपनी का रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt. Ltd. है जबकि GYR Capital Advisors Pvt.Ltd. बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपनी टेक्नॉलजी को अडवांस करने का है। एक हिस्से को बिजनेस डिवेलपमेंट पर खर्च को बढ़ाया जाएगा और सब्सिडियरी में निवेश किया जाएगा। इसके अलावा अधिग्रहण के जरिए बिजनेस का विस्तार और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स को अपने हिस्से के बदले कैपिटल जुटाने का फायदा मिलेगा जबकि कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के जरिए कैपिटल जुटाने से लेकर बाजार में उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रही है। इससे उसकी ब्रांड इमेज को भी फायदा होगा।

क्या करती है कंपनी?

साल 2012 में बनी CapitalNumbers Infotech डिजिटल इंजिनियरिंग, डेटा ऐनलिटिक्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग, क्लाउड इंजिनियरिंग, UI/UX डिजाइन और ब्लॉकचेन, ऑगमेंटेड/वर्चुअल रिऐलिटी जैसी सर्विसेज देती है। इसके 250 से ज्यादा ऐक्टिव क्लाइंट्स दुनियाभर में हैं।

कैसी है माली हालत?

30 सितंबर, 2024 तक कंपनी के ऐसेट्स ₹8,995 लाख की कीमत तक पहुंच गए थे। कंपनी की आमदनी ₹5164 लाख और टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹1367 लाख था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख