मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 20, 2025, 10:59 IST
सारांश
Wires and Cable stocks: अदाणी ग्रुप केबल और वायर इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाला दूसरा बड़ा ग्रुप बन गया है। इससे पहले, बिड़ला ग्रुप ने पिछले महीने अपनी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के जरिए इस सेक्टर में आने की घोषणा की थी। अल्ट्राटेक के इस सेक्टर में आने से भी केबल और वायर कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई थी।
Polycab India के शेयर 9 फीसदी टूटकर 4938.40 रुपये के भाव पर आ गए।
Finolex Cables के शेयर 4.10 फीसदी लुढ़क गए हैं। इसके अलावा, KEI Industries में करीब 14 फीसदी की भारी गिरावट आई है। R R Kabel के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी देखी गई।
दरअसल, अदाणी ग्रुप ने केबल और वायर इंडस्ट्री में एंट्री करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद इंडस्ट्री के अन्य शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड (KCL) और प्रणिता वेंचर्स के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाया है।
इस उद्यम के तहत प्रणिता ईकोकेबल्स लिमिटेड (PEL) नाम की नई कंपनी स्थापित की गई है, जो मेटल प्रोडक्ट्स, केबल और वायर के मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य करेगी।
इस JV में KCL और प्रणिता वेंचर्स की 50-50% हिस्सेदारी होगी। अदाणी का इस इंडस्ट्री में प्रवेश पॉलीकैब, हैवेल्स, फिनोलेक्स केबल्स और KEI इंडस्ट्रीज जैसी स्थापित कंपनियों पर असर डाल सकता है।
अदाणी ग्रुप केबल और वायर इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाला दूसरा बड़ा समूह बन गया है। इससे पहले, बिड़ला ग्रुप ने पिछले महीने अपनी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के जरिए इस सेक्टर में आने की घोषणा की थी।
अल्ट्राटेक के इस सेक्टर में आने से केबल और वायर कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई थी। हालांकि, इन कंपनियों ने कहा कि इस उद्योग में मुनाफा कमाने में समय लगता है, इसलिए प्रभाव उतना बड़ा नहीं होगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख