मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 16:36 IST
सारांश
PNB Q4 Results: बैंक को अधिक इंटरेस्ट इनकम और बेहतर एसेट क्वालिटी से फायदा हुआ है। Q4FY25 में इसकी कुल आय 36,705 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 13.4 फीसदी अधिक है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और नॉन-इंटरेस्ट इनकम में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।
शेयर सूची
PNB का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 52 फीसदी बढ़कर 4567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
PNB को अधिक इंटरेस्ट इनकम और बेहतर एसेट क्वालिटी से फायदा हुआ है। Q4FY25 में इसकी कुल आय 36,705 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 13.4 फीसदी अधिक है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और नॉन-इंटरेस्ट इनकम में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।
PNB की NII सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये हो गई, जो उधार गतिविधि में लगातार बढ़ोतरी को दिखाती है। नॉन-इंटरेस्ट इनकम में भी 11% की वृद्धि देखी गई, जो 4716 करोड़ रुपये हो गई।
PNB का ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q4FY25 में 6% सालाना वृद्धि के साथ 6776 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने ऑपरेटिंग खर्च पर नियंत्रण रखा, जो सालाना आधार पर केवल 6.1% बढ़कर 8,697 करोड़ रुपये हो गया।
PNB की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेशियो मार्च 2025 तक घटकर 3.95% रह गया, जबकि एक साल पहले यह 5.73% था। नेट NPA भी 0.73% से घटकर 0.4% रह गया। टेक्निकल राइट-ऑफ सहित बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) पिछले वर्ष के 95.39% से बढ़कर 96.82% हो गया।
पूरे FY25 में पीएनबी ने 16630 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 102% अधिक है। कुल जमा राशि 14.38% बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि ग्लोबल एडवांस 13.56% बढ़कर 11.17 लाख करोड़ रुपये हो गए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख