मार्केट न्यूज़

6 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 17:42 IST
सारांश
Pine Labs IPO subscription status Day 1 Live Updates: पाइन लैब्स के आईपीओ के तहत 2080 करोड़ रुपये के 9.41 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 1819.91 करोड़ रुपये के 8.23 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जा रही है।

Pine Labs IPO: कंपनी ने 6 नवंबर को एंकर बुक के माध्यम से ₹1753 करोड़ पहले ही जुटा लिए हैं।
Pine Labs के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू पहले दिन तक 13 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका।
04:17 PM: Pine Labs IPO अब तक कितना हुआ सब्सक्राइभ
इन्वेस्टरगेन के आंकड़ों के अनुसार लिस्टिंग से पहले Pine Labs के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में आईपीओ प्राइस से 2.26 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। इसके पहले कल GMP 5 फीसदी, और उससे पहले करीब 8 फीसदी पर था।
02:22 PM: Pine Labs IPO के लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन आंकड़े
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Pine Labs का बिजनेस मॉडल मजबूत है। कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में लगातार सुधार हो रहा है। पाइन लैब्स ने वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 25 के बीच EBITDA और एडजस्टेड EBITDA में मजबूत ग्रोथ के साथ कामकाज में सुधार दिखाया है। सस्टेनेबल बिजनेस फंडामेंटल के आधार पर SBI सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि कंपनी लंबी अवधि में प्रॉफिटेबल ग्रोथ जारी रखेगी।
पाइन लैब्स ने 6 नवंबर को एंकर बुक के माध्यम से 70 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 1753 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने अपर प्राइस बैंड पर एंकर निवेशकों को 7.9 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए।
एंकर राउंड में SBI म्यूचुअल फंड, नोमुरा, टेम्पलटन MF, आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF, मिराए एसेट MF, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, HSBC, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा MF, BNP पारिबा, एडलवाइस MF, मॉर्गन स्टेनली, अबक्कस फ्लेक्सी एज फंड-1, अमुंडी फंड्स, मोतीलाल ओसवाल, सस्केहाना पैसिफिक, भारती एक्सा और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस सहित प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया।
ग्रे मार्केट से Pine Labs के आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और इनवेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार आज 07 नवंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में महज ₹5 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर महज 2.26 फीसदी रिटर्न की संभावना है।
ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।
ग्रे मार्केट से Pine Labs के आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और इनवेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार आज 07 नवंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में महज ₹5 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर महज 2.26 फीसदी रिटर्न की संभावना है।
ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।
RHP के अनुसार कंपनी की योजना नए इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, आईटी एसेट्स में निवेश, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स की खरीद के लिए करने की है। इसके अलावा, कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए Qwikcilver Singapore, Pine Payment Solutions Malaysia और Pine Labs UAE सहित पाइन लैब्स की सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश करेगी।
इस आईपीओ के लिए 67 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 14,807 रुपये का निवेश करना होगा। एक्सिस कैपिटल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
पाइन लैब्स के आईपीओ के तहत 2080 करोड़ रुपये के 9.41 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 1819.91 करोड़ रुपये के 8.23 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जा रही है। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 नवंबर को किया जाएगा। वहीं लिस्टिंग की संभावित तारीख 14 नवंबर तय की गई है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।