मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 27, 2025, 14:09 IST
सारांश
Pharma Stocks: फार्मा शेयरों में इस बिकवाली की वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने की आशंका है। ट्रंप ने कारों और ऑटो कंपोनेंट पर टैरिफ की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद आज टाटा मोटर्स समेत कई ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव है।
शेयर सूची
Pharma Stocks: Ajanta Pharma के शेयर आज 4 फीसदी लुढ़क गए।
इसके अलावा, Ajanta Pharma के शेयर आज 4 फीसदी लुढ़क गए। Granules India और Lupin में भी करीब दो फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा, Zydus Lifesciences के शेयर भी 1.50 फीसदी से अधिक लुढ़क गए हैं। इस बीच निफ्टी फार्मा इंडेक्स में एक फीसदी से अधिक की गिरावट दिख रही है।
फार्मा शेयरों में इस बिकवाली की वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने की आशंका है। ट्रंप ने कारों और ऑटो कंपोनेंट पर टैरिफ की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद आज टाटा मोटर्स समेत कई ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव है। ऐसे में निवेशकों को फार्मा सेक्टर पर भी टैरिफ लगाए जाने का डर सता रहा है, जिसके चलते वे सतर्क हो गए हैं।
ट्रंप ने इससे पहले 24 मार्च को कहा था कि वह निकट भविष्य में ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स और एल्युमीनियम पर टैरिफ की घोषणा करेंगे। ऑटोमोबाइल के लिए टैरिफ लागू होने के बाद अब निवेशकों को डर है कि अगला निशाना फार्मास्यूटिकल्स पर हो सकता है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख