मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 14:27 IST
सारांश
Pharma Stocks: डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को एक बार फिर टैरिफ की धमकी दी है। उन्होंने कहा, "फार्मा सेक्टर पर हम ऐसा टैरिफ लाने जा रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।" ट्रंप के इस बयान के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक टूट गया है।
शेयर सूची
Pharma Stocks: Laurus Labs, Granules India के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है।
दरअसल, ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को एक बार फिर टैरिफ की धमकी दी है। उन्होंने कहा, "फार्मा सेक्टर पर हम ऐसा टैरिफ लाने जा रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।" ट्रंप के इस बयान के बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक टूट गया है।
ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, "फार्मा टैरिफ ऐसे लेवल पर आने जा रहे हैं, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। हम फार्मास्यूटिकल्स को एक अलग कैटेगरी के रूप में देख रहे हैं। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। अभी इसकी समीक्षा की जा रही है।" ट्रंप के इस बयान के बाद फार्मा स्टॉक्स ने 3 अप्रैल कमाए अपने सारे मुनाफे को गंवा दिया।
इसके पहले 3 अप्रैल को ट्रंप के जवाबी टैरिफ के ऐलान के बाद फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली थी। इस ऐलान में फार्मा कंपनियों को टैरिफ से राहत दी गई थी।
इसके चलते निवेशकों का भरोसा इन शेयरों पर बढ़ा था। व्हाइट हाउस के मुताबिक, "कुछ सामान रेसिप्रोकल टैरिफ के अधीन नहीं होंगे। इनमें तांबा, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर और लकड़ी के सामान शामिल हैं।"
पहले यह संकेत मिले थे कि कुछ खास उद्योगों पर टैरिफ़ 2 अप्रैल के इवेंट में घोषित नहीं किए जाएंगे। लेकिन ट्रम्प प्रशासन अब फार्मा और सेमीकंडक्टर उद्योगों की जांच करेगा।
यह जांच 1962 के ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट के सेक्शन 232 के तहत होगी, जिससे अमेरिकी सरकार, खासकर राष्ट्रपति, को यह तय करने का अधिकार मिलता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा देने वाले उत्पादों के आयात पर रोक लगाई जाए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख