मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 10:04 IST
सारांश
Persistent Systems FY25 Q4 Results: कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 395.76 करोड़ रुपये का रहा, जो क्वार्टर ऑन क्वार्टर 6.1% और ईयर ऑन ईयर 25.5% ग्रोथ दिखाता है।
शेयर सूची
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स कंपनी ने जारी किया Q4 नतीजा, कंपनी को मिला दमदार फायदा
Persistent Systems Q4 Results: मिड-कैप आईटी सर्विसेज देने वाली कंपनी Persistent Systems Ltd. ने आज FY 2024-25 के चौथे यानी कि आखिरी क्वार्टर के नतीजे घोषित कर दिए। Persistent Systems के Q4 रिजल्ट्स काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 395.76 करोड़ रुपये का रहा, जो क्वार्टर ऑन क्वार्टर 6.1% और ईयर ऑन ईयर 25.5% ग्रोथ दिखाता है। वहीं Persistent Systems का प्रॉफिट मार्जिन 12.2% रहा। कंपनी के बढ़िया Q4 रिजल्ट्स का असर शेयरों पर भी देखने को मिला है। कंपनी के शेयर करीब 4% की तेजी यानी कि करीब 200+ रुपये बढ़ गए और 5,367 रुपये प्रति शेयर के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं।
अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में कंपनी का रेवेन्यू 4.2% क्वार्टर ऑन क्वार्टर और सालाना आधार पर 20.7% बढ़कर 375.2 मिलियन डॉलर रहा। रुपये की बात करें तो रेवेन्यू क्वार्टर ऑन क्वार्टर 5.9% और सालाना आधार पर 25.2% बढ़कर 3,242.11 करोड़ रुपये हो गया। इंटरेस्ट और टैक्स से पहले की इनकम (EBIT) क्वार्टर ऑन क्वार्टर 10.9% और सालाना आधार पर 34.9% बढ़कर 505.29 करोड़ रुपये हो गई है। टैक्स से पहले का प्रॉफिट, यानी कि PBT, क्वार्टर ऑन क्वार्टर 4.8% और सालाना आधार पर 27.7% बढ़कर 505.21 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए, अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में Persistent Systems का रेवेन्यू 18.8% बढ़कर 1,409.1 मिलियन डॉलर हो गया। रुपये के संदर्भ में रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.6% बढ़कर 11,938.72 करोड़ रुपये हो गया। EBIT सालाना आधार पर 23.8% बढ़कर 1,751.26 करोड़ रुपये हो गया। साल के लिए EBIT मार्जिन 15.3% रहा। PAT, या प्रॉफिट आफ्टर टैक्स, सालाना आधार पर 28% बढ़कर 1,400.16 करोड़ रुपये हो गया। PAT मार्जिन 11.7% रहा।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इससे साल के लिए कुल डिविडेंड 35 रुपये हो गया है। बोर्ड द्वारा रेकमंड किया गया डिविडेंड आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में अप्रूवल के बाद मिलेगा। इसके अलावा, Persistent Systems ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विनीत तेरेदेसाई को बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख