मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 11:16 IST
सारांश
Paytm Q4 Earnings Reports: फाइनेंशियल टेक्नॉलजी कंपनी पेटीएम की पेरंट कंपनी One 97 Communications मंगलवार को FY25 के वित्तीय नतीजों का ऐलान करने जा रही है। पिछली तिमाही के दौरान कंपनी अपने घाटे कम करने में सफल रही थी। हालांकि, ऑपरेशन्स से इसकी आमदनी में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नतीजे आने के पहले कंपनी के शेयर्स नीचे की ओर सरकते नजर आ रहे थे।
शेयर सूची
Paytm की पेरंट कंपनी One 97 Communications आज करेगी Q4 के नतीजों का ऐलान।
विजय शेयर शर्मा की कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया था कि मार्च में खत्म हुई तिमाही के वित्तीय नतीजों को अप्रूव करने के लिए मंगलवार को बैठक की जाएगी।
कंपनी नतीजों का ऐलान कितने बजे करेगी, इसकी कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। आमतौर पर बाजार के कामकाज के दौरान ही नतीजे जारी कर दिए जाते हैं। वहीं, शाम को 6-7 बजे के बीच Q4 रिपोर्ट कार्ड पर निवेशकों और ऐनलिस्ट्स के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल की जाएगी।
Paytm की आमदनी के नतीजे आने के पहले स्टॉक मार्केट में इसके शेयर्स गोता लगाते नजर आ रहे थे। सुबह 11:09 बजे ये 3.74% की गिरावट के साथ ₹833.65 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे जबकि एक दिन पहले सोमवार को ये ₹866 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
पिछली परफॉर्मेंस की बात करें तो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान One 97 Communications ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही की तुलना में घाटे में कमी आने की जानकारी दी थी। Q2FY25 में कंपनी को ₹219.8 करोड़ का घाटा हुआ था जबकि Q3FY25 में यह ₹208.3 करोड़ पर आ गया था।
वहीं, एक साल पहले की तुलना में ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी में 35.9% गिरावट देखी गई थी। तीसरी तिमाही में कंपनी की आमदनी ₹1,827.8 करोड़ रही थी जबकि एक साल पहले FY24 की तीसरी तिमाही के दौरान यह ₹2,850.5 करोड़ पर आ गई थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख