मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 17:39 IST
सारांश
Paytm Q4 Results: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 540 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में दर्ज 550 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से थोड़ा कम है। इसके अलावा, कंपनी के रेवेन्यू में 16% की गिरावट देखने को मिली है।
शेयर सूची
Paytm की पेरंट कंपनी One97 Communications ने किया Q4FY25 की वित्तीय रिपोर्ट का ऐलान।
पेटीएम का रेवेन्यू Q4FY25 में 16% घटकर 1,912 करोड़ रुपये रह गया, जो Q4FY24 में 2,267 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी ने ₹522 करोड़ का वन-टाइम कॉस्ट दर्ज किया। 6 मई को, BSE पर पेटीएम के शेयर लगभग 6% गिरकर 816.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
ESOP लागत से पहले तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA ₹81 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹102 करोड़ से 21 फीसदी कम था। तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 30bps घटकर 4 फीसदी रह गया।
पेटीएम ने कहा, "यूपीआई इंसेंटिव को छोड़कर पेमेंट प्रोसेसिंग मार्जिन हमारे गाइडेंस के अनुरूप 3bps से ऊपर बना हुआ है। सरकार की ओर से कम प्रोत्साहन के कारण इस साल यूपीआई इंसेंटिव रेवेन्यू कम रहा।"
कंपनी ने बताया कि यूपीआई इंसेंटिव सहित उसका नेट पेमेंट मार्जिन ₹578 करोड़ रहा। यूपीआई इंसेंटिव को छोड़कर, नेट पेमेंट मार्जिन ₹508 करोड़ रहा, जो तिमाही आधार पर 4 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2,691.4 करोड़ रुपये से लगभग 20 फीसदी घटकर 2,154.9 करोड़ रुपये रह गया।
वन 97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि उन्होंने Q4 FY2025 में ₹492 करोड़ का एक बार का ESOP खर्च दिखाया है, जो कि कैश में नहीं है। इसके अनुसार, Q1 FY2026 से ESOP खर्च काफी कम हो जाएगा। Q1 FY2026 में यह खर्च ₹75-100 करोड़ के बीच होने का अनुमान है, जबकि Q4 FY2025 में यह ₹169 करोड़ था।
पेटीएम ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, "Q4 FY2025 में हमने ₹1911 करोड़ का ऑपरेटिंग रेवेन्यू हासिल किया। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन से हुई। पूरे साल के लिए ₹70 करोड़ का UPI इंसेंटिव मिला। अगर हम इस इंसेंटिव को छोड़ दें, तो हमारी कमाई पिछली तिमाही के मुकाबले 1% बढ़ी, जबकि पिछली तिमाही में त्योहारों की वजह से पेमेंट ट्रांजैक्शन ज्यादा थे।"
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख