return to news
  1. Paradeep Parivahan IPO: लिस्टिंग पर आईपीओ ने किया निराश, 20% डिस्काउंट पर खुले शेयर

मार्केट न्यूज़

Paradeep Parivahan IPO: लिस्टिंग पर आईपीओ ने किया निराश, 20% डिस्काउंट पर खुले शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 09:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paradeep Parivahan के IPO को निवेशकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। आईपीओ को कुल 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके तहत खुदरा निवेशकों के रिजर्व हिस्सा 1.66 गुना भरा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.82 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Paradeep Parivahan IPO: पारादीप परिवहन का आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Paradeep Parivahan IPO: पारादीप परिवहन का आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Paradeep Parivahan IPO: पारादीप परिवहन लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग आज 24 मार्च को हो गई है। इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग पर निराश किया है। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 78.40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस तरह निवेशकों को हर शेयर पर 19.60 रुपये यानी 20 फीसदी का नुकसान हुआ है।

Paradeep Parivahan IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

पारादीप परिवहन के आईपीओ को निवेशकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। आईपीओ को कुल 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके तहत खुदरा निवेशकों के रिजर्व हिस्सा 1.66 गुना भरा।

वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.82 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ तो बोली के पहले दो दिनों में धीमी प्रतिक्रिया मिली, जिसके बाद यह तीसरे दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो सका।

Paradeep Parivahan IPO के बारे में

पारादीप परिवहन का आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी। वर्किंग कैपिटल के लिए आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹35 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

Paradeep Parivahan का बिजनेस?

Paradeep Parivahan Ltd. पारादीप पोर्ट पर आधारित लॉजिस्टिक्स प्रवाइडर कंपनी है। यह कार्गो को हैंडल करने, पोर्ट ऑपरेट करने और पोर्ट्स के अंदर ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज देने का काम करती है।

ये बड़ी मात्रा में मटीरियल के अलावा खतरनाक कार्गो तक हैंडल करती है और रेलवे को भी सेवाएं देती है। ये कस्टम हाउस क्लियरेंस जैसी सेवा भी देती है।

ये गोपालपुर, पारादीप, हल्दिया, विशाखापत्नम, जयपुर जैसे कई लोकेशन्स पर ऑपरेट करती है और सीमेंट, स्टील समेत कई सेक्टर्स को सर्विसेज देती है। मार्च 2025 तक कंपनी के 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं।

Paradeep Parivahan का फाइनेंशियल

वित्त वर्षFY22FY23FY24
आमदनी₹187.97 करोड़₹202.47 करोड़₹211.26 करोड़
EBITDA₹20.94 करोड़₹25.12 करोड़₹34.29 करोड़
PAT₹2.84 करोड़₹6.55 करोड़₹15.02 करोड़
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख