मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 09:53 IST
सारांश
Paradeep Parivahan के IPO को निवेशकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। आईपीओ को कुल 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके तहत खुदरा निवेशकों के रिजर्व हिस्सा 1.66 गुना भरा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.82 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हो गया।
Paradeep Parivahan IPO: पारादीप परिवहन का आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
पारादीप परिवहन के आईपीओ को निवेशकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। आईपीओ को कुल 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके तहत खुदरा निवेशकों के रिजर्व हिस्सा 1.66 गुना भरा।
वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.82 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ तो बोली के पहले दो दिनों में धीमी प्रतिक्रिया मिली, जिसके बाद यह तीसरे दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो सका।
पारादीप परिवहन का आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी। वर्किंग कैपिटल के लिए आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹35 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
Paradeep Parivahan Ltd. पारादीप पोर्ट पर आधारित लॉजिस्टिक्स प्रवाइडर कंपनी है। यह कार्गो को हैंडल करने, पोर्ट ऑपरेट करने और पोर्ट्स के अंदर ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज देने का काम करती है।
ये बड़ी मात्रा में मटीरियल के अलावा खतरनाक कार्गो तक हैंडल करती है और रेलवे को भी सेवाएं देती है। ये कस्टम हाउस क्लियरेंस जैसी सेवा भी देती है।
ये गोपालपुर, पारादीप, हल्दिया, विशाखापत्नम, जयपुर जैसे कई लोकेशन्स पर ऑपरेट करती है और सीमेंट, स्टील समेत कई सेक्टर्स को सर्विसेज देती है। मार्च 2025 तक कंपनी के 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं।
वित्त वर्ष | FY22 | FY23 | FY24 |
---|---|---|---|
आमदनी | ₹187.97 करोड़ | ₹202.47 करोड़ | ₹211.26 करोड़ |
EBITDA | ₹20.94 करोड़ | ₹25.12 करोड़ | ₹34.29 करोड़ |
PAT | ₹2.84 करोड़ | ₹6.55 करोड़ | ₹15.02 करोड़ |
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख