मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 19, 2025, 13:39 IST
सारांश
One MobiKwik Systems share price: आज की तेजी के साथ वन मोबिक्विक सिस्टम्स का मार्केट कैप बढ़कर 2,564 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 698.30 रुपये और 52-वीक लो 231.05 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अब भी करीब 52 फीसदी नीचे है।
शेयर सूची
इसके पहले 17 मार्च को One MobiKwik Systems के शेयरों में 15% की तेज गिरावट आई थी।
वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One MobiKwik Systems) के शेयरों में आज 19 मार्च को करीब 19 फीसदी तक की तूफानी रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 10.69 फीसदी बढ़कर 329.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह शेयर 43 फीसदी भाग चुका है। इसके पहले 18 मार्च को भी स्टॉक में 20 परसेंट का अपर सर्किट लगा था।
आज की तेजी के साथ वन मोबिक्विक सिस्टम्स का मार्केट कैप बढ़कर 2,564 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 698.30 रुपये और 52-वीक लो 231.05 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से अब भी करीब 52 फीसदी नीचे है।
इसके पहले 17 मार्च को वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में 15% की तेज गिरावट आई थी। यह गिरावट तीन महीने की आईपीओ लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद देखी गई। 17 मार्च को लॉक-इन पीरियड खत्म होने से 46 लाख शेयर (कंपनी के कुल शेयरों का 6%) ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए।
वन मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर 17 मार्च को 231 रुपये के अपने 52-वीक लो तक लुढ़क गया था। हालांकि, पिछले दो ट्रेडिंग सेशंस में हफ्ते की शुरुआत में हुए नुकसान की भरपाई हो गई। यह स्टॉक पिछले तीन महीनों में 35% गिर चुका है, लेकिन पिछले एक महीने में करीब 8% चढ़ा है।
मोबिक्विक ने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में 55.28 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया, जबकि एक साल पहले 5.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू सालाना 17.7 फीसदी बढ़कर 269.47 करोड़ रुपये हो गया।
इससे पहले, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में, मोबिक्विक को 3.59 करोड़ रुपये का छोटा नुकसान हुआ था, जब कुल आय 42% बढ़कर 293.66 करोड़ रुपये हो गई थी।
मोबिक्विक का शेयर 18 दिसंबर 2024 को मजबूत शुरुआत के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। इसका शेयर BSE पर 442.25 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके 279 रुपये के आईपीओ प्राइस से 58.51 फीसदी ज्यादा था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख