return to news
  1. Ola Electric के लिए बड़ी राहत, सब्सिडियरी ने Rosmerta Group के साथ बकाया राशि का किया निपटान

मार्केट न्यूज़

Ola Electric के लिए बड़ी राहत, सब्सिडियरी ने Rosmerta Group के साथ बकाया राशि का किया निपटान

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 13:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric share price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर काफी समय से दबाव में हैं। स्टॉक ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के ऑल टाइम को छू लिया था। हालांकि, यह अपने रिकॉर्ड हाई से अब भी करीब 65 फीसदी नीचे है। स्टॉक का 52-वीक लो 46.32 रुपये है।

Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक के लिए शेयरों में आज 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक के लिए शेयरों में आज 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की सब्सिडियरी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पूर्व व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर रोसमेर्टा ग्रुप (Rosmerta Group) के साथ सभी बकाया राशि का निपटान कर लिया है। कंपनी ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस बीच ओला इलेक्ट्रिक के लिए शेयरों में आज 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय शेयर में 2.55 फीसदी की गिरावट दिख रही है। यह स्टॉक BSE पर 54.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Ola Electric ने क्या कहा?

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि कंपनी मजबूत व्यावसायिक संबंध बनाए रखने और किसी भी वाणिज्यिक मुद्दे का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने कामकाज को सुव्यवस्थित करने और प्रॉफिट बढ़ाने की रणनीति के तहत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का प्रबंधन करने वाले दो राष्ट्रव्यापी विक्रेताओं के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है।

Rosmerta Group ने दायर की थी याचिका

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने खुलासा किया था ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की गई है। यह याचिका रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज द्वारा दायर की गई थी। उसने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (NCLT) की बेंगलुरु पीठ के समक्ष एक याचिका में ओला पर उसे प्रदान की गई सेवाओं के भुगतान में चूक का आरोप लगाया गया था। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखी गई थी।

याचिका वापस लेगा Rosmerta Group

अब ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने रोसमेर्टा ग्रुप के साथ सभी बकाया राशि का निपटान कर लिया है। इसके बाद रोसमेर्टा ग्रुप ने एनसीएलटी (बेंगलुरु) से उक्त याचिकाओं को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन दायर किया है। इसमें कहा, "इस मामले में पक्षों के बीच कोई और दावा या विवाद लंबित नहीं है।"

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर काफी समय से दबाव में हैं। स्टॉक ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के ऑल टाइम को छू लिया था। हालांकि, यह अपने रिकॉर्ड हाई से अब भी करीब 65 फीसदी नीचे है। स्टॉक का 52-वीक लो 46.32 रुपये है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख