मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 25, 2025, 13:01 IST
सारांश
Ola Electric share price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर काफी समय से दबाव में हैं। स्टॉक ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के ऑल टाइम को छू लिया था। हालांकि, यह अपने रिकॉर्ड हाई से अब भी करीब 65 फीसदी नीचे है। स्टॉक का 52-वीक लो 46.32 रुपये है।
Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक के लिए शेयरों में आज 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई।
इस बीच ओला इलेक्ट्रिक के लिए शेयरों में आज 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय शेयर में 2.55 फीसदी की गिरावट दिख रही है। यह स्टॉक BSE पर 54.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि कंपनी मजबूत व्यावसायिक संबंध बनाए रखने और किसी भी वाणिज्यिक मुद्दे का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने कामकाज को सुव्यवस्थित करने और प्रॉफिट बढ़ाने की रणनीति के तहत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का प्रबंधन करने वाले दो राष्ट्रव्यापी विक्रेताओं के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है।
हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने खुलासा किया था ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की गई है। यह याचिका रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज द्वारा दायर की गई थी। उसने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (NCLT) की बेंगलुरु पीठ के समक्ष एक याचिका में ओला पर उसे प्रदान की गई सेवाओं के भुगतान में चूक का आरोप लगाया गया था। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखी गई थी।
अब ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने रोसमेर्टा ग्रुप के साथ सभी बकाया राशि का निपटान कर लिया है। इसके बाद रोसमेर्टा ग्रुप ने एनसीएलटी (बेंगलुरु) से उक्त याचिकाओं को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन दायर किया है। इसमें कहा, "इस मामले में पक्षों के बीच कोई और दावा या विवाद लंबित नहीं है।"
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर काफी समय से दबाव में हैं। स्टॉक ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के ऑल टाइम को छू लिया था। हालांकि, यह अपने रिकॉर्ड हाई से अब भी करीब 65 फीसदी नीचे है। स्टॉक का 52-वीक लो 46.32 रुपये है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख