return to news
  1. Zomato, Jio Financial की Nifty 50 में 27 मार्च को होगी एंट्री, Britannia-BPCL होंगे बाहर, कितना आएगा निवेश?

मार्केट न्यूज़

Zomato, Jio Financial की Nifty 50 में 27 मार्च को होगी एंट्री, Britannia-BPCL होंगे बाहर, कितना आएगा निवेश?

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 16:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nifty इंडेक्सेज में इस फेरबदल से Zomato, Jio Financial, पावर ग्रिड और CG पावर में सबसे अधिक निवेश आने की उम्मीद है। वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, BPCL, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और NTPC में सबसे अधिक निकासी होगी।

Zomato और Jio Financial के शेयरों में बड़े पैमाने पर निवेश होने की संभावना है।

Zomato और Jio Financial के शेयरों में बड़े पैमाने पर निवेश होने की संभावना है।

NSE Index Rejig: निफ्टी इंडेक्सेज में हर छह महीने में होने वाला बदलाव 27 मार्च को होने जा रहा है। इस बदलाव के तहत दो शेयरों की Nifty 50 इंडेक्स में एंट्री होगी, जिसमें जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) शामिल हैं। इसके अलावा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Industries) और भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) के शेयर इस इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा निवेश और निकासी

निफ्टी इंडेक्सेज में इस फेरबदल से Zomato, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, पावर ग्रिड और CG पावर में सबसे अधिक निवेश आने की उम्मीद है। वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, BPCL, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और NTPC में सबसे अधिक निकासी होगी।

Zomato और Jio Financial कितना आएगा निवेश?

रिपोर्ट्स के मुताबिक Zomato और Jio Financial के शेयरों में बड़े पैमाने पर निवेश होने की संभावना है। वहीं, Britannia और BPCL से पैसा निकाला जा सकता है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार इस बदलाव के चलते पैसिव फंड से Zomato में 60.2 करोड़ डॉलर और जियो फाइनेंशियल में 30.8 करोड़ डॉलर का निवेश आने की संभावना है। दूसरी तरफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के बाहर होने से 23.8 करोड़ डॉलर और BPCL के बाहर होने से 22.5 करोड़ डॉलर निकाले जा सकते हैं।

इस बदलाव में Grasim Industries ($90 लाख), Adani Enterprises ($90 लाख), UltraTech Cement ($60 लाख), और Cipla ($50 लाख) का इंडेक्स में वजन बढ़ेगा। वहीं, Bajaj Finance (-$7.9 करोड़), HDFC Bank (-$5.1 करोड़), Reliance Industries (-$4.1 करोड़), ICICI Bank (-$3.5 करोड़), और Infosys (-$2.4 करोड़) का वेटेज घटेगा।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, निफ्टी 50 का फॉरवर्ड PE रेशियो FY26 के लिए अभी 19.9x है, जबकि EPS 1,186 है। इस बदलाव के बाद PE रेशियो 20.2x तक बढ़ेगा, जबकि EPS घटकर 1,171 हो जाएगा।

Bank Nifty में होंगे ये बदलाव

इस बदलाव में SBI, Federal Bank, Bank of Baroda, IndusInd Bank, IDFC First Bank, Punjab National Bank, AU Small Finance Bank और Canara Bank का वेटेज बढ़ेगा। वहीं, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, Axis Bank और HDFC Bank का वेटेज घटेगा।

Nifty Next 50 पर होगा यह असर

BPCL और Britannia Industries, Nifty 50 से बाहर होकर Nifty Next 50 में शामिल होंगे। इसके अलावा, Indian Hotels, CG Power, Hyundai Motor India, Bajaj Housing Finance और Swiggy जैसी कंपनियों का भी वेटेज बढ़ेगा। साथ ही, Godrej Consumer Products, Torrent Pharma, InterGlobe Aviation, Cholamandalam Finance और Vedanta का भी इंडेक्स में वेटेज बढ़ेगा।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिन स्टॉक्स का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख