मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 09:47 IST
सारांश
HDFC Bank के शेयर 1.66 फीसदी बढ़कर 1,938.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। ICICI Bank में भी 1.09 फीसदी की बढ़त है और यह 1,422.10 रुपये पर है। इसके अलावा, Yes Bank के शेयर भी करीब 5 फीसदी उछल गए हैं। SBIN में 1.45 फीसदी की तेजी है।
शेयर सूची
HDFC Bank, ICICI Bank और Yes Bank ने FY25 की मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं।
आज के कारोबार में AU Small Finance Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है और यह 2.29 फीसदी बढ़ गया है। इसके अलावा, Axis Bank और IDFC First Bank के शेयरों में भी 2 फीसदी से अधिक की तेजी है।
HDFC Bank के शेयर 1.66 फीसदी बढ़कर 1,938.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। ICICI Bank में भी 1.09 फीसदी की बढ़त है और यह 1,422.10 रुपये पर है। इसके अलावा, Yes Bank के शेयर भी करीब 5 फीसदी उछल गए हैं। SBIN में 1.45 फीसदी की तेजी है। PNB, Indusind Bank, Canara Bank और Bank of Baroda के शेयर भी हरे निशान पर हैं।
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 6.7% की वृद्धि दर्ज की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹16,511.85 करोड़ से बढ़कर ₹17,616.14 करोड़ हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक का नेट प्रॉफिट 5.3% बढ़ा।
बैंक की NII दिसंबर तिमाही में ₹29,080 करोड़ की तुलना में मार्च तिमाही में बढ़कर ₹32,066 करोड़ हो गई, जो कि सालाना 10.3% अधिक है। एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹22 का डिविडेंड देने की सिफारिश की। तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) टोटल एसेट पर 3.54% और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स के आधार पर 3.73% रहा।
एचडीएफसी बैंक का नेट रेवेन्यू Q4FY25 में 44,090 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q4FY24 में यह 47,240 करोड़ रुपये था। अन्य आय (नॉन-इंटरेस्ट रेवेन्यू) 12,030 करोड़ रुपये रही, जिसमें फीस और कमीशन इनकम का योगदान 8,530 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 7,990 करोड़ रुपये था।
मार्च तिमाही में HDFC Bank का एवरेज डिपॉजिट 21.83 लाख करोड़ रुपये से 15.8 फीसदी बढ़कर 25.28 लाख करोड़ रुपये हो गया। एवरेज CASA डिपॉजिट 8.29 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही से 5.7% अधिक है।
31 मार्च 2025 तक HDFC Bank का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो घटकर 1.33 फीसदी रह गया, जबकि 31 दिसंबर, 2024 तक यह 1.42 फीसदी था। हालांकि, यह एक साल पहले के 1.24 फीसदी से अधिक है। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए रेशियो मार्च तिमाही में 0.43 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.46 फीसदी और पिछले वर्ष 0.33 फीसदी था।
जनवरी-मार्च तिमाही में ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 12629.58 करोड़ रुपये हो गया। पिछली दिसंबर तिमाही के मुकाबले शुद्ध लाभ में 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई। बैंक अपने शेयरधारकों को 11 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी करेगी।
ICICI Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 11% बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच, पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 15.5% बढ़कर 47,227 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q4FY25 में 4.41% रहा, जबकि Q3FY25 में यह 4.25% और Q4FY24 में 4.40% था। पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए, NIM 4.32% था।
बैंक की कुल डिपॉजिट 31 मार्च, 2025 तक सालाना आधार पर 14% बढ़कर 16.10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि एवरेज डिपॉजिट Q4FY25 में 11.4% बढ़कर 14.86 लाख करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान एवरेज CASA (करेंट और सेविंग अकाउंट) रेशियो 38.4% रहा।
घरेलू लोन पोर्टफोलियो 13.9% की सालाना बढ़त के साथ लगभग ₹13.11 लाख करोड़ तक पहुंच गया। रिटेल लोन पोर्टफोलियो में भी 8.9% की सालाना और 2% की तिमाही बढ़ोतरी हुई, और इसका कुल लोन पोर्टफोलियो में हिस्सा 52.4% रहा। टैक्स को छोड़कर प्रोविजन Q4FY25 में ₹891 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹718 करोड़ और पिछली तिमाही में ₹1,227 करोड़ था।
ICICI Bank का ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो 31 मार्च 2025 तक घटकर 1.67 फीसदी रह गया, जो एक तिमाही पहले 1.96 फीसदी और एक साल पहले 2.16 फीसदी था। इसी तरह, बैंक का नेट NPA रेशियो मार्च तिमाही में 0.39 फीसदी रहा, जबकि एक तिमाही पहले यह 0.42 फीसदी था और एक साल पहले यह 0.42 फीसदी था।
जनवरी-मार्च तिमाही में Yes Bank के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 63.7 फीसदी का उछाल आया है। बैंक ने इस अवधि में 738.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 452 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान यस बैंक की कुल आय बढ़कर 9,355.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 9,015.8 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय 7,616.1 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 7,447.2 करोड़ रुपये थी।
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,276.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में यह 2,153 करोड़ रुपये थी। यह बैंक द्वारा अपनी उधार गतिविधियों से अर्जित ब्याज आय और डिपॉजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर है। पूरे वित्तीय वर्ष FY25 में बैंक ने 24,058.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो FY24 में दर्ज 12,510.8 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।
Yes Bank ने एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखाया है। ग्रॉस एनपीए रेशियो 1.6 फीसदी रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1.7 फीसदी से बेहतर है। नेट NPA रेशियो सालाना 0.6 फीसदी से सुधरकर 0.3 फीसदी हो गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख