return to news
  1. Nestle India Q4 Earnings: चौथी तिमाही में मुनाफा 5% घटा तो लुढ़के शेयर, मिलेगा डिविडेंड भी? डीटेल्स यहां

मार्केट न्यूज़

Nestle India Q4 Earnings: चौथी तिमाही में मुनाफा 5% घटा तो लुढ़के शेयर, मिलेगा डिविडेंड भी? डीटेल्स यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 12:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nestle India Q4FY25 Financial Results: FMCG कंपनी Nestle India ने गुरुवार 24 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने मार्च में खत्म हुई तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट 5% घटने की जानकारी दी है। नतीजे आने के बाद Nestle India के शेयर्स करीब 2% का गोता लगा बैठे। कंपनी ने FY25 के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

शेयर सूची

स्विजरलैंड की कंपनी Nestle की सब्सिडियरी Nestle India भारत की अग्रणी FMCG कंपनियों में से एक।

स्विजरलैंड की कंपनी Nestle की सब्सिडियरी Nestle India भारत की अग्रणी FMCG कंपनियों में से एक।

Nestle India Q4FY25 Financial Results: भारत की अग्रणी फास्ट-मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक Nestle India ने गुरुवार 24 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने पर फैसला का ऐलान भी कर दिया गया है।

Nestle India ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि मार्च में खत्म हुई तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.21% की गिरावट के साथ ₹885.4 करोड़ पर सीमित रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹934.1 करोड़ रहा था।

Q4FY25 में Nestle India की आमदनी ₹5,503 करोड़ रही है जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में 4.48% ज्यादा है। Q4FY24 में यह ₹5,267.5 करोड़ रही थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तिमाही के दौरान EBITDA ₹1,389 करोड़ रहा।

वहीं, Nestle India ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग और डिविडेंड की पात्रता तय करने के लिए रेकॉर्ड डेट 4 जुलाई की तय की गई है।

सिक्यॉरिटीज ऐंड ऐक्सचेंज ब्यूरो ऑफ इंडिया (SEBI) के नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक इक्विटी शेयर्स के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद रहनी है।

Q4 के नतीजे आने के पहले से कंपनी के शेयर्स पर बाजार का फोकस बना हुआ था। सुबह 10:39 बजे ये 1.64% की बढ़त के साथ ₹2,473.30 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, नतीजे आने के बाद सुबह 11:58 पर ये 1.62% की गिरावट के साथ ₹2,393.90 पर आ पहुंचे थे। इसके पहले बुधवार को कंपनी के शेयर्स ₹2,433.40 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने ऑपरेशन्स से अपनी कंसॉलिडेटेड आमदनी में 3.89% की बढ़त रिपोर्ट की थी। कंपनी की ये आमदनी ₹4,779.7 करोड़ रही थी जबकि एक साल पहले FY24 की तीसरी तिमाही में यह ₹4,600.4 करोड़ थी।

वहीं, कंपनी का टैक्स के बाद कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 4.94% बढ़कर Q3FY24 के ₹655.6 करोड़ की तुलना में Q3 FY25 में ₹688 करोड़ पर पहुंच गया था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख