return to news
  1. MRF Q4 results: मार्च तिमाही में टायर कंपनी का मुनाफा 29% उछला, 229 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

मार्केट न्यूज़

MRF Q4 results: मार्च तिमाही में टायर कंपनी का मुनाफा 29% उछला, 229 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 13:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

MRF Q4 results: मार्च तिमाही में MRF का रेवेन्यू बढ़कर 7075 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 229 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस खबर के बीच MRF का शेयर 3.40 फीसदी उछलकर 139550.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर सूची

MRF Share: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 512 करोड़ रुपये हो गया।

MRF Share: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 512 करोड़ रुपये हो गया।

MRF Share: टायर बनाने वाली कंपनी MRF ने आज 7 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 512 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 396 करोड़ रुपये था। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। इस खबर के बीच MRF का शेयर 3.40 फीसदी उछलकर 139550.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

MRF का रेवेन्यू 11.4 फीसदी बढ़ा

मार्च तिमाही में MRF का रेवेन्यू 11.4 फीसदी बढ़कर 7075 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 229 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

टायर कंपनी का EBITDA ₹1043 करोड़ रहा, जो अनुमान से ज्यादा है। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही से 70 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 14.3% से बढ़कर 15% हो गया। दिसंबर अवधि की तुलना में तिमाही के लिए कच्चे माल की लागत स्थिर रही।

MRF ने डिविडेंड पर क्या कहा?

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से ₹229 (2290%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर ₹3 (30%) के दो अंतरिम डिविडेंड पहले ही घोषित और भुगतान कर दिए हैं। 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कुल डिविडेंड ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से ₹235 (2350%) है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख