मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 13:29 IST
सारांश
MRF Q4 results: मार्च तिमाही में MRF का रेवेन्यू बढ़कर 7075 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 229 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस खबर के बीच MRF का शेयर 3.40 फीसदी उछलकर 139550.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर सूची
MRF Share: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 512 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च तिमाही में MRF का रेवेन्यू 11.4 फीसदी बढ़कर 7075 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 229 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है।
टायर कंपनी का EBITDA ₹1043 करोड़ रहा, जो अनुमान से ज्यादा है। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही से 70 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 14.3% से बढ़कर 15% हो गया। दिसंबर अवधि की तुलना में तिमाही के लिए कच्चे माल की लागत स्थिर रही।
कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से ₹229 (2290%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर ₹3 (30%) के दो अंतरिम डिविडेंड पहले ही घोषित और भुगतान कर दिए हैं। 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कुल डिविडेंड ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से ₹235 (2350%) है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख