return to news
  1. Metal Stocks: चीन से जुड़ी नई खबर से संभले मेटल स्टॉक्स, Tata Steel, JSW समेत इन शेयरों में जोरदार खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Metal Stocks: चीन से जुड़ी नई खबर से संभले मेटल स्टॉक्स, Tata Steel, JSW समेत इन शेयरों में जोरदार खरीदारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 08, 2025, 13:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JSW Steel में 2.64 फीसदी, Jindal Stainless में 1.83 फीसदी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) में 1.61 फीसदी और Jindal Steel And Power में 1.59 फीसदी की बढ़त है। Tata Steel, Hindustan Zinc और NMDC के शेयर भी एक फीसदी से अधिक उछल गए हैं।

शेयर सूची

Hindustan Copper, Adani Enterprises और Apl Apollo Tubes में 3 फीसदी से अधिक की बढ़त है।

Hindustan Copper, Adani Enterprises और Apl Apollo Tubes में 3 फीसदी से अधिक की बढ़त है।

Metal Stocks: मेटल शेयरों में आज 8 अप्रैल को तगड़ा उछाल आया है। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.64 फीसदी की तेजी दिख रही है। यह उछाल लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आया है। सबसे ज्यादा बढ़त Lloyds Metals And Energy में है और यह 5.64 फीसदी बढ़कर 1181 रुपये पर पहुंच गया है।

इसके अलावा, Hindustan Copper, Adani Enterprises और Apl Apollo Tubes में 3 फीसदी से अधिक की बढ़त है। JSW Steel में 2.64 फीसदी, Jindal Stainless में 1.83 फीसदी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) में 1.61 फीसदी और Jindal Steel And Power में 1.59 फीसदी की बढ़त है। Tata Steel, Hindustan Zinc और NMDC के शेयर भी एक फीसदी से अधिक उछल गए हैं।

क्या है मेटल शेयरों में तेजी की वजह?

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन घरेलू मांग को बढ़ाने के लिए और आर्थिक मदद देने पर विचार कर रहा है। हालांकि, ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे पिछले तीन दिनों तक निफ्टी मेटल इंडेक्स नीचे था।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन अमेरिका के टैरिफ का जवाब देने के लिए पहले से ही प्रोत्साहन की योजना बना सकता है। ब्लूमबर्ग की 7 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग एक ऐसा प्लान तैयार कर रहा है जिससे वह ट्रेड अनिश्चितताओं के बीच अपने आर्थिक हितों की रक्षा कर सके।

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए थे। इसके तहत भारतीय आयात पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया। टैरिफ के चलते चीन और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। ट्रंप ने चीन को 50 फीसदी और टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

इस बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में जमकर बिकवाली देखी गई। इसमें मेटल स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा। निफ्टी मेटल करीब 7 फीसदी टूट गया। हालांकि, चीन के प्रोत्साहन पैकेज पर नई रिपोर्ट और अमेरिकी डॉलर में गिरावट ने शेयरों को रिकवरी में मदद की है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख