मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 08, 2025, 13:48 IST
सारांश
JSW Steel में 2.64 फीसदी, Jindal Stainless में 1.83 फीसदी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) में 1.61 फीसदी और Jindal Steel And Power में 1.59 फीसदी की बढ़त है। Tata Steel, Hindustan Zinc और NMDC के शेयर भी एक फीसदी से अधिक उछल गए हैं।
शेयर सूची
Hindustan Copper, Adani Enterprises और Apl Apollo Tubes में 3 फीसदी से अधिक की बढ़त है।
इसके अलावा, Hindustan Copper, Adani Enterprises और Apl Apollo Tubes में 3 फीसदी से अधिक की बढ़त है। JSW Steel में 2.64 फीसदी, Jindal Stainless में 1.83 फीसदी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco) में 1.61 फीसदी और Jindal Steel And Power में 1.59 फीसदी की बढ़त है। Tata Steel, Hindustan Zinc और NMDC के शेयर भी एक फीसदी से अधिक उछल गए हैं।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन घरेलू मांग को बढ़ाने के लिए और आर्थिक मदद देने पर विचार कर रहा है। हालांकि, ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे पिछले तीन दिनों तक निफ्टी मेटल इंडेक्स नीचे था।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन अमेरिका के टैरिफ का जवाब देने के लिए पहले से ही प्रोत्साहन की योजना बना सकता है। ब्लूमबर्ग की 7 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग एक ऐसा प्लान तैयार कर रहा है जिससे वह ट्रेड अनिश्चितताओं के बीच अपने आर्थिक हितों की रक्षा कर सके।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए थे। इसके तहत भारतीय आयात पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया। टैरिफ के चलते चीन और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। ट्रंप ने चीन को 50 फीसदी और टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
इस बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में जमकर बिकवाली देखी गई। इसमें मेटल स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा। निफ्टी मेटल करीब 7 फीसदी टूट गया। हालांकि, चीन के प्रोत्साहन पैकेज पर नई रिपोर्ट और अमेरिकी डॉलर में गिरावट ने शेयरों को रिकवरी में मदद की है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख