return to news
  1. Meesho के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, IPO निवेशकों को 95% का बंपर मुनाफा, UBS की इस रिपोर्ट का असर

मार्केट न्यूज़

Meesho के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, IPO निवेशकों को 95% का बंपर मुनाफा, UBS की इस रिपोर्ट का असर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 17, 2025, 13:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Meesho के IPO की बात करें तो कंपनी ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की थी। NSE पर शेयर ₹162.50 पर लिस्ट हुआ था, जो इश्यू प्राइस से 46% ज्यादा था। BSE पर भी शेयर करीब 45% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 79 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

शेयर सूची

Meesho

आज की तेजी के साथ Meesho का मार्केट कैप बढ़कर 97,641.59 करोड़ रुपये हो गया है।

ई-कॉमर्स फर्म Meesho के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी तेजी जारी है। आज 17 दिसंबर को इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। रिपोर्ट लिखे जाने के समय यह स्टॉक BSE पर 216.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयरों में इस तेजी की वजह ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म UBS की रिपोर्ट है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 97,641.59 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक ने आज 216.35 रुपये के नए ऑल टाइम हाई को छू लिया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

UBS ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?

Meesho के शेयरों में में यह तेज उछाल UBS द्वारा स्टॉक पर कवरेज शुरू करने के बाद देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक UBS ने कहा कि Meesho का बिजनेस मॉडल एसेट-लाइट है, यानी कंपनी को ज्यादा भारी निवेश की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इसका नेगेटिव वर्किंग कैपिटल मॉडल है, जिससे कंपनी को दूसरे इंटरनेट बिजनेस के मुकाबले अच्छा कैश फ्लो मिलता है।

UBS के एनालिस्ट्स के मुताबिक, Meesho का Net Merchandise Value (NMV) FY25 से FY30 के बीच 30% की सालाना ग्रोथ (CAGR) से बढ़ सकता है। उन्होंने अनुमान लगाया कि FY30 तक कंपनी का कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 6.8% और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 3.2% तक पहुंच सकता है।

UBS का कहना है कि Meesho की ग्रोथ की बड़ी वजह इसके यूजर्स की तेजी से बढ़ती संख्या होगी। कंपनी के सालाना ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स FY25 में 19.9 करोड़ से बढ़कर FY30 में 51.8 करोड़ हो सकते हैं। वहीं सालाना ऑर्डरिंग फ्रीक्वेंसी के 9.2 से बढ़कर 14.7 हो सकता है। हालांकि, UBS का अनुमान है कि औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) ₹274 से घटकर ₹233 हो सकती है, क्योंकि कंपनी लॉजिस्टिक्स में हुई बचत का फायदा ग्राहकों को दे रही है।

NMV क्या होता है।

NMV यानी Net Merchandise Value, मतलब प्लेटफॉर्म पर बिके सामान की असली वैल्यू। इसमें से रिटर्न, कैंसलेशन, रिफंड और डिस्काउंट घटा दिए जाते हैं। सरल शब्दों में- NMV = कुल बिक्री (GMV) − रिटर्न − कैंसलेशन − रिफंड − डिस्काउंट। NMV इसलिए अहम होता है क्योंकि यह बताता है कि कंपनी की वास्तविक कमाई कितनी मजबूत है और कितने ऑर्डर सही तरीके से पूरे हुए।

IPO निवेशकों को 95% का मुनाफा

Meesho के IPO की बात करें तो कंपनी ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की थी। NSE पर शेयर ₹162.50 पर लिस्ट हुआ था, जो इश्यू प्राइस से 46% ज्यादा था। BSE पर भी शेयर करीब 45% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 79 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का IPO इश्यू प्राइस ₹111 था, यानी अब तक शेयर करीब 95% तक चढ़ चुका है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख