return to news
  1. Maruti Suzuki Q4 Results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.3% लुढ़का, शेयरधारकों को 135 रुपये का डिविडेंड

मार्केट न्यूज़

Maruti Suzuki Q4 Results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.3% लुढ़का, शेयरधारकों को 135 रुपये का डिविडेंड

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 25, 2025, 14:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Maruti Suzuki India ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 135 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी करेगी। मारुति सुजुकी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर हैं।

शेयर सूची

Maruti Suzuki India: जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी घट गया है।

Maruti Suzuki India: जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी घट गया है।

Maruti Suzuki Q4 Results: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज 25 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी घट गया है।

कंपनी ने इस अवधि में 3711 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,877.8 करोड़ रुपये था। मारुति सुजुकी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर हैं।

Maruti Suzuki का रेवेन्यू 6% बढ़ा

मार्च तिमाही में मारुति सुज़ुकी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.4 फीसदी बढ़कर 40,674 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 38,235 करोड़ रुपये था। हालांकि, इसके ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में तनाव के संकेत दिखे।

इसका EBITDA सालाना 9 फीसदी घटकर 4,264 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 4,685 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन Q4 FY25 में 150 बेसिस प्वॉइंट्स की गिरावट के साथ 10.5 फीसदी रह गया, जो Q4 FY24 में 12.3 फीसदी था।

Maruti Suzuki ने किया डिविडेंड का ऐलान

मारुति सुजुकी इंडिया ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 135 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी करेगी। हालांकि, यह आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त है, जबकि पेमेंट डेट 3 सितंबर है। कंपनी के शेयरों में आज 0.68 फीसदी की गिरावट है और यह स्टॉक BSE पर 11820.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख