return to news
  1. Maruti Suzuki Q4 Results (April 25): आज आएंगे सबसे बड़ी कार कंपनी के नतीजे, क्या हैं उम्मीदें? 4 जरूरी फैक्टर्स

मार्केट न्यूज़

Maruti Suzuki Q4 Results (April 25): आज आएंगे सबसे बड़ी कार कंपनी के नतीजे, क्या हैं उम्मीदें? 4 जरूरी फैक्टर्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 25, 2025, 08:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Maruti Suzuki Q4 Preview: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया शुक्रवार 25 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में सिंगल डिजिट ग्रोथ की रिपोर्ट दे सकती है। ऐसे में नतीजे आने के पहले कंपन के शेयर्स पर भी बाजार की निगाहें आज टिकी रहेंगी।

शेयर सूची

Maruti Suzuki India 25 अप्रैल को FY25 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

Maruti Suzuki India 25 अप्रैल को FY25 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

Maruti Suzuki Q4 Preview: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया तिमाही नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। कंपनी आज शुक्रवार 25 अप्रैल को FY25 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि मजबूत प्रोडक्ट मिक्स, हायर एवरेज सेलिंग प्राइस और वॉल्यूम ग्रोथ के कारण रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, अधिक विज्ञापन खर्च और डिस्काउंट्स के कारण मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है।

1. Maruti Suzuki Q4 Results: ये है अनुमान

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी को रेवेन्यू में सालाना 6.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है, जो 40,836 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। कंपनी का नेट प्रॉफिट 1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,852 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,878 करोड़ रुपये था।

अधिक मार्केटिंग और विज्ञापन खर्च, अधिक डिस्काउंट, आंशिक रूप से ऑपरेटिंग लीवरेज द्वारा ऑफसेट, और CNG व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 40 बीपीएस की गिरावट आने की उम्मीद है। इसके अलावा, खरखौदा प्लांट के हायर डेप्रिसिएशन और ओवरहेड लागतों से भी मार्जिन प्रभावित होगा।

2. Maruti Suzuki Q4 Results: ये फैक्टर्स होंगे अहम

शेयरधारकों को कंपनी की ऑर्डरबुक और इन्वेंट्री लेवल के अपडेट के साथ-साथ आगामी ई-विटारा लॉन्च और इसके अपेक्षित वॉल्यूम के डिटेल पर नजर रखनी चाहिए। FY26 के लिए डिमांड आउटलुक पर स्पष्टता, विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी बाजारों में रुझान, अहम होंगे।

निवेशकों की नजर इस बात पर भी होगी कि कंपनी खर्चों को कैसे कंट्रोल कर रही है, इंडस्ट्री में डिस्काउंट देने का ट्रेंड क्या है, और 2025 में कमोडिटी के दामों का क्या अनुमान है। इस तिमाही में कंपनी ने जो दाम बढ़ाए हैं, उस पर की गई टिप्पणी और हाइब्रिड गाड़ियों को लेकर कंपनी की नीति और उससे जुड़े फैसलों पर भी सबकी नजर रहेगी।

3. Maruti Suzuki Q4 Results: Q3 में कैसे रहे नतीजे?

इसके पहले FY25 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 3,525 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 38,492 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी ने मार्च तिमाही में 4,470 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 14% अधिक है। दूसरी ओर, मार्जिन मामूली रूप से गिरकर 11.6% पर आ गया।

ऑटो सेक्टर में मंदी के बावजूद मारुति सुजुकी ने चौथी तिमाही में 6,04,635 यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल इसी तिमाही में बेची गई 5,84,031 यूनिट से अधिक है।

4. Maruti Suzuki के शेयरों का प्रदर्शन

तिमाही नतीजों से पहले Maruti Suzuki के शेयरों में आज 24 अप्रैल को 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट है और यह 11901.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 3.74 लाख करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 13,675 रुपये और 52-वीक लो 10,725 रुपये है।

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसमें एक फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 8 फीसदी का नुकसान हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख