मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 16:03 IST
सारांश
Marico Q4 Results: कन्ज्यूमर गुड्स और सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी मैरिको ने FY25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान शुक्रवार 2 मई को कर दिया है। कंपनी ने अपनी आमदनी और मुनाफे दोनों में इजाफा रिपोर्ट करने के साथ-साथ ₹7 डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
शेयर सूची
Marico देश की अग्रणी कन्ज्यूमर प्रॉडक्ट्स कंपनियों में से एक है।
कंपनी ने बताया कि उसकी कमाई भी 20% बढ़ी है। साथ ही FY25 के लिए ₹7 डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। डिविडेंड को शेयरधारकों से हरी झंडी मिलने पर 7 सितंबर के पहले दे दिया जाएगा।
Marico ने चौथी तिमाही के दौरान ₹343 करोड़ नेट प्रॉफिट हासिल किया है जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹318 करोड़ रहा था। वहीं, ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी ₹2,730 करोड़ रही जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹2,278 करोड़ रही थी।
कंपनी ने यह भी बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY25 के लिए ₹1 के इक्विटी शेयर पर ₹7 डिविडेंड का ऐलान किया है। इस पर शेयरधारकों की मुहर लगना बाकी है। इसके लिए रेकॉर्ड डेट 1 अगस्त की तय की गई है और रजामंदी मिलने पर रविवार, 7 सितंबर तक भुगतान कर दिया जाएगा।
जनवरी, 2025 के ₹3.5 के अंतरिम डिविडेंड के साथ मार्च में डिविडेंड मिलकर कुल ₹10.50 प्रति शेयर मिलेगा।
नतीजे आने के पहले स्टॉक मार्केट में Merico के शेयर्स लुढ़कते नजर आए। दोपहर13:44 बजे ये 1.39% की गिरावट के साथ ₹700.60 प्रति शेयर के भाव पर आ गिरे थे। जबकि 3:50 बजे ये 1.79% की गिरावट के साथ ₹697.75 प्रति शेयर पर लुढ़क गए। इसके पहले बुधवार को बाजार बंद होने के पहले ये ₹710.45 प्रति शेयर के भाव पर थे।
इसके पहले दिसंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में Marico ने अपने नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में 4.2% का इजाफा दर्ज किया था। अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के बीच कंपनी का मुनाफा ₹399 करोड़ पर पहुंच गया था, जो FY24 की तीसरी तिमाही में ₹383 करोड़ रहा था।
वहीं, ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी तीसरी तिमाही में 15.4% बढ़कर ₹2,794 करोड़ पर पहुंच गई थी, जो एक साल पहले की तीसरी तिमाही में ₹2,422 करोड़ रही थी। कंपनी की घरेलू वॉल्यूम भी 6% बढ़ गई थी।
Q3FY25 में कंपनी का EBITDA ₹533 करोड़ रहा था जो पिछले साल के ₹513 करोड़ से 3.9% ज्यादा था। हालांकि, EBITDA मार्जिन 210 bps घटकर 21.2% से 19.1% पर खिसक गया था।
इसी महीने Merico ने बताया था कि कन्ज्यूमर गुड्स सेक्टर में सकारात्मक ट्रेंड्स देखे जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक ग्रामीण और शहरी सेगमेंट्स में बेहतर मांग से अच्छे ट्रेड्स दिख रहे हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख