मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 21, 2025, 09:58 IST
सारांश
Manappuram Finance Share: फाइलिंग के अनुसार बेन कैपिटल अपनी इनवेस्टमेंट आर्म BC एशिया इन्वेस्टमेंट XXV लिमिटेड के माध्यम से ₹236 प्रति शेयर की दर पर 9.29 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी। BC एशिया इन्वेस्टमेंट XIV लिमिटेड को समान मूल्य पर समान संख्या में वारंट जारी किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक वारंट एक इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकेगा।
शेयर सूची
Manappuram Finance share: शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गया था।
इस खबर के बाद आज मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में खरीदारी हो रही है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गया था। इस समय कंपनी के शेयर 2.07 फीसदी बढ़कर 222 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
इस ट्रांजेक्शन और अनिवार्य ओपन ऑफर के पूरा होने के बाद बेन कैपिटल को ज्वाइंट प्रमोटर के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा। यह मौजूदा प्रमोटरों वी.पी. नंदकुमार और सुषमा नंदकुमार के साथ मिलकर कंपनी का प्रमोटर बनेगा।
20 मार्च को कंपनी की फाइलिंग के अनुसार बेन कैपिटल अपनी इनवेस्टमेंट आर्म BC एशिया इन्वेस्टमेंट XXV लिमिटेड के माध्यम से ₹236 प्रति शेयर की दर पर 9.29 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी। BC एशिया इन्वेस्टमेंट XIV लिमिटेड को समान मूल्य पर समान संख्या में वारंट जारी किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक वारंट एक इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकेगा।
इन वारंटों को अलॉटमेंट डेट के 4 से 18 महीनों के भीतर एक या अधिक चरणों में बदला जा सकता है। यह सौदा रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी के बाद पूरा होगा।
Bain Capital को मनप्पुरम फाइनेंस के बोर्ड में एक डायरेक्टर नियुक्त करने का अधिकार मिलेगा, जिससे उसे कंपनी के संचालन में ज्वाइंट कंट्रोल प्राप्त होगा। यह डील अनिवार्य ओपन ऑफर को ट्रिगर करेगा, जिससे Bain Capital को अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने का अवसर मिलेगा। अगर यह ओपन ऑफर सफल रहता है, तो Bain Capital की कुल हिस्सेदारी 40% से अधिक हो सकती है। इस लेन-देन के बाद, मौजूदा प्रमोटर 28.9% हिस्सेदारी बनाए रखेंगे।
एक अलग घटनाक्रम में, मनप्पुरम फाइनेंस के बोर्ड ने कंपनी, वी.पी. नंदकुमार और मनप्पुरम एसेट फाइनेंस लिमिटेड (MAFL) के बीच एक समझौते को मंजूरी दी है। इस समझौते के तहत, मनप्पुरम फाइनेंस MAFL में 99.917% हिस्सेदारी खरीदेगा। MAFL एक नॉन-डिपॉजिट टेकिंग NBFC है।
इसके अलावा, मनप्पुरम फाइनेंस ने 16 अप्रैल 2025 को एक असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाने की योजना बनाई है। इस बैठक में प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट और एसोसिएशन के आर्टिकल में संशोधन को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी मांगी जाएगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख