मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड November 13, 2025, 13:34 IST
सारांश
मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर ने सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी घाटे से निकलकर 39.2 करोड़ के मुनाफे में आ गई है। इस खबर के बाद गुरुवार को शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई और यह इंट्राडे में 9% से ज्यादा उछल गया।
शेयर सूची

तिमाही नतीजों के बाद होनासा कंज्यूमर के शेयर में करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी आई है।
Honasa Consumer Share: ब्यूटी और बेबी केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मामाअर्थ (Mamaearth) की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयर ने गुरुवार को बाजार में धमाल मचा दिया। कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों की खबर आते ही निवेशकों में शेयर खरीदने की होड़ मच गई। शेयर ने इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान बीएसई पर 9.43% की जबरदस्त छलांग लगाई और 308.55 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया। एनएसई पर भी शेयर 9.27% चढ़कर 308.20 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर 1 बजे भी शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
अब यहां सवाल ये है कि आखिर नतीजों में ऐसा क्या था, जिसने बाजार को इतना खुश कर दिया? बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY25) के नतीजे जारी किए। इन आंकड़ों ने कंपनी की किस्मत पलट दी। होनासा कंज्यूमर ने इस तिमाही में 39.2 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा दर्ज किया है। यह इसलिए बड़ी बात है क्योंकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 18.5 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ था। कंपनी ने घाटे को मुनाफे में बदलकर निवेशकों का दिल जीत लिया है।
सिर्फ मुनाफा ही नहीं, कंपनी की कमाई (रेवेन्यू) में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 16.5% बढ़कर 539 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी दौरान 462 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटा (EBITDA) यानी ब्याज, टैक्स और बाकी कटौतियों से पहले का मुनाफा भी शानदार रहा। यह 30.8 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 48 करोड़ रुपये के फायदे में आ गया। कंपनी का एबिटा मार्जिन भी सुधरकर 8.8% पर पहुंच गया, जो मैनेजमेंट के मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है।
इन दमदार नतीजों पर होनासा कंज्यूमर के चेयरमैन और सीईओ वरुण अलघ ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, "यह तिमाही हमारे लिए लगातार ग्रोथ वाली रही है। हमारा रेवेन्यू 22.5% (लाइक-फॉर-लाइक बेसिस) बढ़ा है और एबिटा 48 करोड़ पर स्थिर रहा है। यह हमारी ग्रोथ की रणनीति की मजबूती को दिखाता है।" उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के फोकस कैटेगरी का कुल रेवेन्यू में 75% से ज्यादा योगदान जारी है, जो हमारी कैटेगरी-फर्स्ट स्ट्रैटेजी की सफलता को पक्का करता है।
नतीजों के बाद बड़े ब्रोकरेज हाउस की राय बंटी हुई है। एचएसबीसी (HSBC) का कहना है कि मामाअर्थ की ग्रोथ पॉजिटिव हुई है, लेकिन कुल रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्टिंग में बदलाव को एडजस्ट करने के बाद लगभग वैसी ही है। हालांकि, जेफरीज (Jefferies) इन नतीजों को लेकर काफी आशावादी है। जेफरीज का मानना है कि बिजनेस अब आने वाली तिमाहियों में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में 17% की वॉल्यूम-लेड ग्रोथ दिखी है और मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रहे हैं। जेफरीज के मुताबिक, मामाअर्थ की ऑफलाइन बाजार में विस्तार की रणनीति काम कर रही है, जिसका फायदा पोर्टफोलियो के दूसरे ब्रांड्स को भी मिलेगा।
होनासा कंज्यूमर ने इस तिमाही में एक और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने एफएमसीजी ओरल केयर कंपनी काउच कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (CCPL) में 10 करोड़ रुपये में 5% हिस्सेदारी खरीदी है। यह कंपनी 'फैंग ओरल' (Fang Oral) नाम का एक प्रीमियम ओरल केयर ब्रांड चलाती है, जो टीथ व्हाइटनिंग और ओरल वेलनेस पर फोकस करता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।