मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 18:10 IST
सारांश
Mahindra Logistics Q4 Results: मार्च तिमाही के दौरान इसका EBITDA ₹56.6 करोड़ की तुलना में 37.2 फीसदी बढ़कर ₹77.7 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 5% दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3.9% था।
शेयर सूची
Mahindra Logistics Q4: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8.2 फीसदी बढ़कर 1569.5 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च तिमाही के दौरान इसका EBITDA ₹56.6 करोड़ की तुलना में 37.2 फीसदी बढ़कर ₹77.7 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 5% दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3.9% था।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹2.50 (25%) के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने यह भी बताया कि रामप्रवीण स्वामीनाथन ने 4 मई 2025 से फर्म के MD और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में उनका 20 जुलाई 2025 को अंतिम दिन होगा। कंपनी ने हेमंत सिक्का को नया MD और CEO नियुक्त किया है। उन्हें एडिशनल डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया है। कंपनी ने मालविका सिन्हा और धनंजय मुंगाले को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया है।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का लक्ष्य है कि वह 2040 तक कार्बन न्यूट्रल बन जाए। साथ ही, वह उत्पादकता बढ़ाकर मुनाफा बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने नतीजों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की है। इसके शेयर 3.91 फीसदी बढ़कर 309.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा, “इस तिमाही में हमने रेवेन्यू में सकारात्मक बढ़ोतरी देखी, जिसमें साल-दर-साल 8% की वृद्धि हुई, जो 3PL कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स और एक्सप्रेस सेवाओं की वजह से हुई। पूरे साल में रेवेन्यू 11% बढ़ा, जो नए ग्राहकों, नई सेवाओं और नए लॉन्च के कारण हुआ। B2B एक्सप्रेस बिजनेस ने इस तिमाही में वॉल्यूम की रिकवरी दिखाई, जो लागत प्रबंधन के साथ मिलकर हुई।”
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख