return to news
  1. LTIMindtree Q4 Results: हर शेयर पर ₹45 का डिविडेंड देगी कंपनी, नेट-प्रॉफिट और रेवेन्यू में मामूली बढ़त

मार्केट न्यूज़

LTIMindtree Q4 Results: हर शेयर पर ₹45 का डिविडेंड देगी कंपनी, नेट-प्रॉफिट और रेवेन्यू में मामूली बढ़त

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 17:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LTIMindtree के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। इसके शेयरों में आज 5.06 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह 4,538.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए।

शेयर सूची

LTIMindtree का EBIT मार्जिन चौथी तिमाही में 13.8 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के समान है।

LTIMindtree का EBIT मार्जिन चौथी तिमाही में 13.8 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के समान है।

LTIMindtree ने आज 23 अप्रैल को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। FY25 की मार्च तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.6 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने इस अवधि में 1128.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1107 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही के 1086.7 करोड़ रुपये से 3.9 फीसदी बढ़ा। इसके साथ ही डिविडेंड की घोषणा भी की गई है।

LTIMindtree देगी 45 रुपये का डिविडेंड

LTIMindtree के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। इसके शेयरों में आज 5.06 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह 4,538.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए।

LTIMindtree का रेवेन्यू 1 फीसदी बढ़ा

31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में आईटी फर्म का रेवेन्यू 9771.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 1.1 फीसदी और सालाना आधार पर 9.9 फीसदी अधिक है। अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में रेवेन्यू 1.13 अरब डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी कम है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में 5.8 फीसदी बढ़ा है।

LTIMindtree का EBIT मार्जिन चौथी तिमाही में 13.8 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के समान है, लेकिन एक साल पहले दर्ज किए गए 14.7 फीसदी से कम है। कंपनी ने फॉरेन एक्सचेंज गेन में सुधार की जानकारी दी, जो पिछली तिमाही के 132 करोड़ रुपये की तुलना में चौथी तिमाही में बढ़कर 232 करोड़ रुपये हो गया।

FY25 में कैसा रहा LTIMindtree का प्रदर्शन?

पूरे साल में LTIMindtree का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 में 7 फीसदी बढ़कर 38,008 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर सिर्फ़ 0.4 फीसदी बढ़कर 4,602 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इस साल के लिए 5 फीसदी स्थिर मुद्रा रेवेन्यू ग्रोथ और 14.5 फीसदी का EBIT मार्जिन हासिल किया।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख