return to news
  1. KSH International IPO: नए आईपीओ की एंट्री, कमाई 1900 करोड़ के पार, जानिए कंपनी का पूरा हाल

मार्केट न्यूज़

KSH International IPO: नए आईपीओ की एंट्री, कमाई 1900 करोड़ के पार, जानिए कंपनी का पूरा हाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 16, 2025, 10:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज से KSH इंटरनेशनल का आईपीओ खुल गया है। पहले दिन शुरुआती घंटों में इसे केवल 0.03 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल जीरो है। यह इश्यू 18 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी कॉपर कंडक्टर बनाती है और इसका मुनाफा तेजी से बढ़ा है।

KSH International IPO

KSH इंटरनेशनल का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है।

शेयर बाजार में कमाई की उम्मीद रखने वाले निवेशकों के लिए आज से एक और नया मौका खुल गया है। KSH इंटरनेशनल (KSH International) का आईपीओ आज यानी 16 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। हालांकि, इस आईपीओ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही है। पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों को देखें तो निवेशकों ने अभी तक इसमें बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी के कारोबार और इसके वित्तीय सेहत को समझना बहुत जरूरी है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

पहले दिन कैसी रही शुरुआत?

आईपीओ खुलने के कुछ ही घंटों बाद यानी सुबह 10:28 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू को कुल मिलाकर महज 0.03 गुना सब्सक्राइब किया गया है। खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने इसमें थोड़ी रुचि दिखाई है और उनका हिस्सा 0.05 गुना भरा है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में यह 0.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बड़े संस्थागत खरीदारों (QIB) की तरफ से अभी कोई बोली नहीं आई है। ग्रे मार्केट की बात करें तो वहां मामला ठंडा है। कंपनी का जीएमपी (GMP) फिलहाल 0 रुपये है, जिसका मतलब है कि अभी लिस्टिंग पर किसी खास मुनाफे की उम्मीद नहीं दिख रही है। इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 384 रुपये ही है।

कंपनी करती क्या है और कितनी है कमाई?

निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि कंपनी करती क्या है। KSH इंटरनेशनल मुख्य रूप से कॉपर कंडक्टर और वाइंडिंग वायर बनाने का काम करती है। इनका इस्तेमाल ट्रांसफॉर्मर, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में होता है। कंपनी के फाइनेंशियल्स काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 1938 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 39 फीसदी ज्यादा है। वहीं, कंपनी का मुनाफा (Profit After Tax) भी जबरदस्त उछाल के साथ करीब 68 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जो पिछले साल के 37 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है।

जुटाये गए पैसों का क्या होगा?

कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 710 करोड़ रुपये जुटा रही है। इसमें से 420 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। कंपनी ने साफ किया है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपनी उधारी चुकाने और कारोबार बढ़ाने में करेगी।

नए इश्यू से मिलने वाली रकम में से करीब 226 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज (Borrowings) चुकाने के लिए किया जाएगा। इससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होगी और ब्याज का बोझ कम होगा। कंपनी करीब 87 करोड़ रुपये अपनी सुपा और चाकन स्थित फैक्ट्रियों में नई मशीनरी खरीदने और लगाने पर खर्च करेगी। इसके अलावा, करीब 8.8 करोड़ रुपये की लागत से सुपा फैसिलिटी में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा, जिससे बिजली खर्च में बचत होगी। बाकी पैसा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज में इस्तेमाल होगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख