मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 10:50 IST
सारांश
Desco Infratech IPO: ₹30 करोड़ के Desco Infratech IPO पर बोली बुधवार 26 मार्च तक चलेगी और अगले हफ्ते 1 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग हो सकती है। इस IPO में 20.50 लाख नए शेयर्स की सेल है। Desco Infratech गैस वितरण, पाइपलाइन बिछाने और मेंटेनेंस जैसी सेवाएं देती है।
Desco Infratech गैस वितरण, पाइपलाइन बिछाने और मेंटेनेंस जैसी सेवाएं देती है।
सोमवार को लॉन्च होने के बाद बुधवार 26 मार्च तक Desco Infratech IPO पर बोली लगेगी। इसके अगले दिन गुरुवार 27 मार्च को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होगा। 28 मार्च को रीफंड और डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर होगा। स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग मंगलवार, 1 अप्रैल को हो सकती है।
₹30 करोड़ के Desco Infratech IPO में 20.50 लाख नए शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, ना कि प्रमोटर्स को।
इसमें निवेश के लिए प्राइस बैंड ₹147-₹150 प्रति शेयर का तय किया गया है। इसमें निवेश को खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 1000 शेयर्स रखी गई है। इसकी कुल कीमत ₹1.47 लाख होगी।
Desco Infratech सिटी गैस वितरण, पाइपलाइन बिछाने और मेंटेनेंस सेवाएं देने वाली एक अहम कंपनी है। यह पावर, LT/HT केबल इंस्टॉलेशन, पानी के बुनियादी ढांचे से जुड़े काम भी करती है जिसमें वितरण नेटवर्क भी शामिल है।
कंपनी अक्षय ऊर्जा से जुड़े प्रॉजेक्ट्स पर भी काम करती है। गुजरात के हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क से Desco Infratech जुड़ी हुई है।
Desco Infratech का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर करने का है। इशू का 58.53% हिस्सा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।
4.46% हिस्सा कैपिटल खर्चों को पूरा करने, जैसे मशीनरी खरीदने में किया जाएगा। 3.38% हिस्सा दूसरे कैपिटल खर्चों में होगा जैसे कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और बची हुई राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाई जाएगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख