मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 18, 2025, 10:02 IST
सारांश
Q4FY25 Financial Results (April 18): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की कमाई और नफे-नुकसान का ब्योरा जारी करने की लिस्ट में आज 12 कंपनियां और जुड़ने वाली हैं। इस फेहरिस्त में Just Dial, Network18 Media, Punctual Trading Ltd और Roselabs Finance Ltd जैसे नाम शामिल हैं।
आज वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी 12 कंपनियां।
इनमें से कई कंपनियों की परफॉर्मेंस पर निवेशकों की निगाहें टिकी हैं। आज अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों में भारत के टॉप लोकल सर्च इंजन्स में से एक Just Dial और लीडिंग मीडिया ग्रुप Network18 Media & Investments Limited (Network18 Group) शामिल हैं।
इनके अलावा केमिकल बनाने वाली कंपनी Amal Ltd., पैकेज्ड नमकीन बनाने वाली Jay Kailash Namkeen Ltd., डेरी और फार्मा न्यूट्रिश्नल प्रॉडक्ट्स बनाने वाली Mahaan Foods और डिजिटल-क्लाउड ट्रांसफर्मेशन कंपनी Mastek Ltd. भी आज जनवरी- मार्च तिमाही का ब्योरा स्टॉक एक्सचेंज के सामने रखेंगी।
यहां देखें, कौन सी कंपनियां आज जारी करने वाली हैं वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे-
Amal Ltd
Jay Kailash Namkeen Ltd
Mahaan Foods Ltd
Mastek Ltd
Just Dial Ltd
Orosil Smiths India Ltd
Network 18 Media & Investments Ltd
Punctual Trading Ltd
Senthil Infotek Ltd
Roselabs Finance Ltd
Teamo Productions HQ Ltd
Yaari Digital Integrated Services Ltd
इससे पहले गुरुवार को देश की दूसरी सबसे बड़ी इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी Infosys ने अपने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए जानकारी दी थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.7% घटकर ₹7,033 करोड़ रहा है।
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 के आमदनी के लक्ष्य को 3.75-4.50% से बढ़ाकर 4.5-5% कर दिया था। इस तिमाही के लिए कंपनी की आमदनी ₹40,925 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के ₹37,923 करोड़ से 7.9% ज्यादा है।
HDFC Life Insurance Company ने भी अपनी कमाई का ब्योरा दिया। बीमा कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹477 करोड़ हो गया। जीवन बीमाकर्ता का 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹412 करोड़ रहा था।
HDFC Life की वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में नेट प्रीमियम आमदनी ₹23,765 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹20,488 करोड़ थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचडीएफसी लाइफ ने 1,802 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के ₹1,569 करोड़ से करीब 15% ज्यादा है।
वहीं, HDFC Asset Management Company (AMC) का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 18% बढ़कर ₹638.5 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹541 करोड़ रहा था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख