return to news
  1. Just Dial Q4 Results: ₹289.2 करोड़ का रेवेन्यू, 36.3% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयरों पर रहेगी नजर

मार्केट न्यूज़

Just Dial Q4 Results: ₹289.2 करोड़ का रेवेन्यू, 36.3% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयरों पर रहेगी नजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 02:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

31 मार्च को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर की आखिरी तिमाही में Just Dial का रेवेन्यू 289.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो ईयर ऑन ईयर 7% की ग्रोथ दिखाता है। वहीं कंपनी का EBITDA 86.1 करोड़ रुपये रहा, जो ईयर ऑन ईयर 21.9% की शानदार ग्रोथ दर्शाता है।

शेयर सूची

JUSTDIAL
--
JUSTDIAL
--
जस्ट डायल

जस्ट डायल का Q4 रिजल्ट आया सामने

भारत के लोकल सर्च इंजन Just Dial ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे क्वॉर्टर के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने चौथे क्वार्टर में जमकर मुनाफा कमाया और अब 21 अप्रैल को जब शेयर मार्केट खुलेगा, तो कंपनी के शेयरों पर इन्वेस्टर्स की नजर गड़ी होगी। क्वार्टर 4 के नतीजों से पहले जब गुरुवार यानी कि 17 अप्रैल को शेयर मार्केट बंद हुआ था, तब Just Dial के शेयर करीब 7.05% उछलकर 924 पर क्लोज हुए थे। 31 मार्च को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर की आखिरी तिमाही में Just Dial का रेवेन्यू 289.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो ईयर ऑन ईयर 7% की ग्रोथ दिखाता है। वहीं कंपनी का EBITDA 86.1 करोड़ रुपये रहा, जो ईयर ऑन ईयर 21.9% की शानदार ग्रोथ दर्शाता है।

Just Dial ने 18 अप्रैल की रात को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी का नेट प्रॉफिट 157.6 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल 36.3% की दमदार ग्रोथ दिखाता है। क्वाटर्ली यूनीक विजिटर्स की बात करें तो Q4 में यह 191.3 मिलियन रही, जो ईयर ऑन ईयर 11.8% की ग्रोथ दिखाता है। कैश और इन्वेस्टमेंट्स 5,278.6 करोड़ रही, जो ईयर ऑन ईयर 14.1% की ग्रोथ दर्शाता है। पूरे फाइनेंशियल ईयर में Just Dial का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61% बढ़ा है, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 584.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी कि 2023-24 में 362.8 करोड़ रुपये था।

Just Dial कंपनी के बारे में
Just Dial Ltd. डेस्कटॉप और मोबाइल वेबसाइट, मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड और iOS) और टेलीफोन (वॉयस, पैन इंडिया नंबर 88888-88888) जैसे कई प्लैटफॉर्म के जरिए भारत में यूजर्स को लोकल सर्च से जुड़ी सर्विसेज देता है। जस्टडायल का JD ऐप का लेटेस्ट वर्जन एक ऑल-इन-वन ऐप है, जो मैप-एडेड सर्च, लाइव टीवी, वीडियो, स्टॉक कोट्स आदि जैसी सुविधाओं से भरपूर है, जो यूजर्स के जीवन को आसान बनाता है। कंपनी ने अपना B2B मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म JD मार्ट लॉन्च किया है। JD मार्ट प्लैटफॉर्म www.jdmart.com पर उपलब्ध है और प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर ऐप के जरिए भी उपलब्ध है, इसका उद्देश्य भारत के लाखों मैनुफैक्चरों, डिस्ट्रीब्यूटरों, थोक विक्रेताओं, रिटेलरों को COVID के बाद के युग में इंटरनेट के लिए तैयार होने, नए कस्टमर प्राप्त करने और अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने में सक्षम बनाना है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख