मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 02:27 IST
सारांश
31 मार्च को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर की आखिरी तिमाही में Just Dial का रेवेन्यू 289.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो ईयर ऑन ईयर 7% की ग्रोथ दिखाता है। वहीं कंपनी का EBITDA 86.1 करोड़ रुपये रहा, जो ईयर ऑन ईयर 21.9% की शानदार ग्रोथ दर्शाता है।
शेयर सूची
जस्ट डायल का Q4 रिजल्ट आया सामने
भारत के लोकल सर्च इंजन Just Dial ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे क्वॉर्टर के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने चौथे क्वार्टर में जमकर मुनाफा कमाया और अब 21 अप्रैल को जब शेयर मार्केट खुलेगा, तो कंपनी के शेयरों पर इन्वेस्टर्स की नजर गड़ी होगी। क्वार्टर 4 के नतीजों से पहले जब गुरुवार यानी कि 17 अप्रैल को शेयर मार्केट बंद हुआ था, तब Just Dial के शेयर करीब 7.05% उछलकर 924 पर क्लोज हुए थे। 31 मार्च को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर की आखिरी तिमाही में Just Dial का रेवेन्यू 289.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो ईयर ऑन ईयर 7% की ग्रोथ दिखाता है। वहीं कंपनी का EBITDA 86.1 करोड़ रुपये रहा, जो ईयर ऑन ईयर 21.9% की शानदार ग्रोथ दर्शाता है।
Just Dial ने 18 अप्रैल की रात को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी का नेट प्रॉफिट 157.6 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल 36.3% की दमदार ग्रोथ दिखाता है। क्वाटर्ली यूनीक विजिटर्स की बात करें तो Q4 में यह 191.3 मिलियन रही, जो ईयर ऑन ईयर 11.8% की ग्रोथ दिखाता है। कैश और इन्वेस्टमेंट्स 5,278.6 करोड़ रही, जो ईयर ऑन ईयर 14.1% की ग्रोथ दर्शाता है। पूरे फाइनेंशियल ईयर में Just Dial का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61% बढ़ा है, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 584.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी कि 2023-24 में 362.8 करोड़ रुपये था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख