मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 10:47 IST
सारांश
Jio Financial Services Earnings: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की FY25 की चौथी तिमाही में आमदनी और नफे-नुकसान की रिपोर्ट गुरुवार शाम को जारी होने वाली है। कंपनी की परफॉर्मेंस पर निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स डिविडेंड जारी करने के बारे में ऐलान भी कर सकते हैं।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के डिविडेंड ऐलान की भी संभावना।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज मार्च में खत्म हुई तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान गुरुवार शाम को 7:30 बजे करने वाली है। निवेशकों की निगाहें कंपनी परफॉर्मेंस पर टिकी रहेंगी जो दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में पिछले साल की तुलना में लगभग बराबर ही थी।
कंपनी ने इस बारे में 14 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 17 अप्रैल को मिलकर स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर विचार करके अप्रूव करेंगे।
इसके पहले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी को ₹295 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था जो लगभग Q3FY24 जितना ही था। हालांकि, यह FY25 की दूसरी तिमाही की तुलना में कम था। तीसरी तिमाही में कुल आमदनी बढ़कर ₹449 करोड़ हो गई थी जबकि कुल खर्च में भी सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई थी।
Jio Financial Services ने Q3FY24 में ₹294 करोड़ का कंसॉलिडेट प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, Q2FY25 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹689 करोड़ रहा था।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स गुरुवार को सुबह 10:44 बजे 0.77% की गिरावट के साथ ₹240.42 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। इसके पहले मंगलवार को ये ₹242.28 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख