मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 18, 2025, 11:34 IST
सारांश
Jio Financial Services Ltd ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि 2024-25 फाइनेंशियल ईयर के तीसरे क्वार्टर में इसका प्रॉफिट 295 करोड़ रुपये था। नेट इनकम बढ़कर 518 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर में 418 करोड़ रुपये थी।
शेयर सूची
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने जारी किया FY25 का Q4 रिजल्ट्स
Jio Financial Services Ltd ने गुरुवार यानी कि 17 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे और आखिरी क्वार्टर का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया। मार्च क्वार्टर में जियो फाइनेंशियल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.8% बढ़कर 316.11 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की इसी क्वार्टर में 310.63 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट अर्जित किया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि 2024-25 फाइनेंशियल ईयर के तीसरे क्वार्टर में इसका प्रॉफिट 295 करोड़ रुपये था।
नेट इनकम बढ़कर 518 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर में 418 करोड़ रुपये थी, जो साल-दर-साल 24% की वृद्धि है। कुल खर्च में भी साल-दर-साल वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले इसी क्वार्टर में 103 करोड़ रुपये की तुलना में 168 करोड़ रुपये हो गई। पूरे 2024-25 के लिए, कंपनी का नेट प्रॉफिट भी मामूली रूप से बढ़कर 1,612.59 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2023-24 में यह 1,604.55 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इन्वेस्टिंग और फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज के बिजनेस में लगी हुई है। अपने इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में, कंपनी ने कहा कि उसने सितंबर 2024 में वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देने के लिए जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया है।
मार्च 2025 में, कंपनी ने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के रूप में पंजीकरण के लिए सेबी के पास आवेदन दायर किया है। इसके अलावा, जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, जिसे ब्रोकिंग सर्विसेज देने के लिए जनवरी 2025 में शामिल किया गया था, ने मार्च 2025 में ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए सेबी के पास आवेदन दायर किया है। जियो फाइनेंशियल ने कहा कि वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग के लिए सीएक्सओ की भर्ती को लेकर काम चल रहा है। बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर पिछले बंद के मुकाबले 1.73% बढ़कर ₹246.45 पर बंद हुए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख