मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 27, 2025, 12:59 IST
सारांश
JB Chemicals share: जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 14.17 फीसदी बढ़कर 913.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 800 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान इसका नेट प्रॉफिट 22.26% बढ़कर ₹156.3 करोड़ हो गया।
शेयर सूची
JB Chemicals के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हुई है।
दरअसल, जेबी केमिकल्स के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हुई है। इस ब्लॉक डील के तहत कंपनी के 90 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जो 5.78 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के प्रमोटर KKR ने 200 मिलियन डॉलर के बेस साइज के साथ एक ब्लॉक डील शुरू की। इसके तहत KKR कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, वर्तमान में KKR की फंड Tau इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के पास फर्म में 53.66% हिस्सेदारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील कुछ समय पहले ही शुरू की गई है और योजना करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। करीब 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी है।
इसमें बताया गया है कि फ्लोर प्राइस 1625 रुपये प्रति शेयर है, जो जेबी केमिकल्स के पिछले बंद भाव से 4.9 फीसदी डिस्काउंट पर है। कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, IIFL कैपिटल और एवेंडस कैपिटल इस ट्रेड पर काम कर रहे इनवेस्टमेंट बैंकर हैं।
जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 14.17 फीसदी बढ़कर 913.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 800 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान इसका नेट प्रॉफिट 22.26% बढ़कर ₹156.3 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह ₹127.9 करोड़ था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़कर ₹252.5 करोड़ हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त इसी तिमाही में यह ₹221.3 करोड़ था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख