मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 08:37 IST
सारांश
FY25 Q4 Financial Results: IREDA, GM Breweries, ICICI Lombard General Inurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company जैसे बड़े नाम मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगे। इसके पहले 13 अप्रैल को CK Birla ग्रुप की कंपनी Orient Cement ने भी अपनी कमाई का ब्योरा जारी किया था।
15 अप्रैल को 9 कंपनियां जारी करेंगी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान।
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी कमाई का ब्योरा देने के लिए आज मंगलवार, 15 अप्रैल को कई कंपनियां तैयार हैं। ये कंपनियां मार्च में खत्म हुई तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का लेखा-जोखा आज सार्वजनिक करेंगी।
इनमें सरकारी कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency, IREDA), निजी बीमा कंपनी ICICI लॉम्बार्ड जनरल बीमा कंपनी और GM Breweries जैसे नाम शामिल हैं।
इनके अलावा बीमा कंपनी ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd., खाद्यान्न ट्रेडर MRP Agro, केबल टेलिविजन सेवाएं देने वाली Hathway Bhawani Cabletel & Datacom, टेक्सटाइल कंपनी Delta Industrial Resources Ltd, तार निर्माता Bombay Wire Ropes, और गैर-डिपॉजिटरी क्रेडिट इंटरमीडिएशन सर्विसेज देने वाली Swastik Safe Deposit & Investments भी चौथी तिमाही के अपने कमाई के नतीजों का ऐलान आज करेंगी।
IREDA Ltd
ICICI Lombard General Insurance Company Ltd
GM Breweries Ltd
ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd
MRP Agro Ltd
Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd
Delta Industrial Resources Ltd
Bombay Wire Ropes Ltd
Swastik Safe Deposit & Investments Ltd
इनके अलावा Infosys, Wipro, Tata Elxi, HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industrial Infrastructure, Waaree renewable Technologies, Yes Bank और HDFC Life जैसे बड़े नाम भी अपनी कमाई का ब्योरा सामने रखेंगे।
वहीं इसके पहले 13 अप्रैल को CK Birla ग्रुप की कंपनी Orient Cement ने मार्च की तिमाही में अपने टैक्स के बाद प्रॉफिट में 38.3% की गिरावट का ऐलान किया था। कंपनी का PAT ₹42.07 करोड़ पर आ गया था जो एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान ₹68.19 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशन्स से कमाई भी 7.07% घटकर ₹825.18 करोड़ पर पहुंच गई थी जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹888.02 करोड़ थी।
कंपनी के बोर्ड ने 50% के फाइनल डिविडेंड का प्रस्ताव भी दिया था। 31 मार्च, 2025 तक हर ₹1 के शेयर पर ₹0.50 प्रति शेयर का फैसला किया गया है। अक्टूबर 2024 में अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने Orient Cement के प्रमोटर ग्रुप और दूसरे शेयरधारकों के साथ 46.80% की हिस्सेदारी के लिए शेयर पर्चेज अग्रीमेंट (SPA) किया था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख