Images: Shutterstock; Data: Statista, Dec 2023
म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश के लिए कई स्कीम मौजूद हैं। इनमें से सही म्यूचुअल फंड चुनने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि अपने रिटर्न को अधिकतम और जोखिम को कम किया जा सके।
सबसे पहले सही म्यूचुअल फंड चुनने के लिए अपना वित्तीय लक्ष्य तय करें। जैसे आप वेल्थ क्रिएशन, रिटायरमेंट या शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए निवेश कर सकते हैं।
अपनी रिस्क उठाने की क्षमता को समझें। इक्विटी फंड ज्यादा फायदा देते हैं लेकिन इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है। वहीं, डेट फंड सुरक्षित होते हैं।
इक्विटी, डेट या हाइब्रिड फंड में से अपनी जरूरत के अनुसार सही फंड चुनें। इसके अलावा, रणनीति के आधार पर लार्ज-कैप, मिड-कैप या सेक्टोरल फंड चुनें।
किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले यह चेक करना जरूरी है कि फंड का प्रदर्शन लंबी अवधि में कैसा रहा है। पिछले पांच से सात वर्षों के रिटर्न को देखें।
जिस स्कीम में आप निवेश करने जा रहे हैं, उसकी तुलना उसी कैटेगरी के अन्य स्कीम के साथ करें। उदाहरण -लार्ज कैप फंड की तुलना अन्य लार्ज-कैप फंडों से करें।
कम एक्सपेंस रेशियो वाले फंड ज्यादा फायदेमंद होते हैं। अलग-अलग स्कीम के एक्सपेंस रेशियो की तुलना करें।
अगर फंड मैनेजर अनुभवी है, तो वह बाजार में उतार-चढ़ाव के समय बेहतर फैसले ले सकता है।
बहुत छोटे फंड जोखिम भरे हो सकते हैं, और बहुत बड़े फंड का रिटर्न सीमित हो सकता है।
कुछ फंड समय से पहले पैसा निकालने पर चार्ज लेते हैं। ये शुल्क रिटर्न को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए निवेश करने से पहले इसे चेक करें।